प्रेगनेंसी किसी महिला की ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा होता है लेकिन प्रेगनेंसी के वक्त त्वचा चमकनेवाली जितनी भी बातें आपको बतायी जाती हैं उनमें कोई सच्चाई नहीं होती। जबकि गर्भावस्था में आपकी स्किन में बहुत बड़ा अंतर आता है। डर्मटॉलजिस्ट डॉ. निपा गुप्ता बता रही हैं स्किन के लिए तैयार होनेवाली सबसे बुरी मुश्किलें जो आती हैं प्रेगनेंसी के दौरान। साथ ही वह देंगी कुछ टिप्स प्रेगनेंसी में स्किन प्रॉब्लम्स को हैंडल करने की। 1.पिम्पल: गर्भावस्था के दौरान तनाव से बचना बहुत मुश्किल हो सकता है खासकर जब आप थकी हुई और बेहद नाखुश हों तो। जब आप लगातार