Kareena Kapoor Pregnancy Yoga in Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena kapoor) खान इन दिनों प्रेग्नेंट हैं। करीना दूसरे बच्चे की मां (Kareena Kapoor Pregnancy) बनेंगी और उनकी डिलीवरी डेट मार्च में है यानी उनकी प्रेग्नेंसी का अभी सातवां महीना चल रहा है। तीसरी तिमाही (Third Trimester) में पहुंचने के बाद भी करीना काफी एक्टिव हैं। काम भी करने लगी हैं। यही नहीं फिट और मेंटली कूल व रिलैक्स रहने के लिए योग भी करती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर योग पोज (Yoga Pose) वाली कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन योग पोज में उन्होंने