Caffeine Side Effects in Pregnancy: प्रेगनेंसी में चाय-कॉफी के सेवन से जुड़ी कई बातें होती हैं कि प्रेगनेंट महिलाओं को चाय, कॉफी या अन्य कैफीन वाले ड्रिंक्स (Caffeinated drinks)का सेवन करना चाहिए या नहीं। वहीं, अपनी दोनों प्रेगनेंसीज के दौरान चर्चा में रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Bollywood actor Kareena Kapoor Khan) ने हाल ही में बताया कि उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान कैफीन का सेवन पूरी तरह से बंद कर दिया था।
View this post on Instagram
करीना कपूर खान जो साल 2016 तैमूर (Taimur) और जहांगीर (Jehangir) को साल 2021 में जन्म दे चुकी हैं, उन्होंने प्रेगनेंट महिलाओं के लिए कुछ हेल्दी डाइट टिप्स शेयर किए हैं। लाल सिंह चड्ढा कीअभिनेत्री करीना कपूर ने मशहूर डाइटिशियन और न्यूट्रिशियन्स रुजुता दिवेकर (nutritionist Rujuta Diwekar) के इनपुट के साथ 'करीना कपूर खान प्रेगनेंसी बाइबिल : द अल्टीमेट मैनुअल फॉर मॉम्स-टू-बी' ('Kareena Kapoor Khan's Pregnancy Bible: The Ultimate Manual for Moms-To-Be' ) ऑडियोबुक में गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण पर अपनी राय रखी।
अपने डाइट प्लान के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा कि, "जब मैंने पहली बार अपनी न्यूट्रिशन एक्सपर्ट रुजुता दिवेकर के साथ काम करना शुरू किया, तो उन्होंने मुझे सुबह सबसे पहले एक केला खाने की सलाह दी और मैंने इस सलाह पर अमल किया। केला आयरन और पोटेशियम का अच्छा स्रोत है और प्रेगनेंसी के दौरान हर दिन केले के साथ 5 बादाम का नाश्ता मैं करती रही। मैंने हमेशा यही नाश्ता खाया और प्रेगनेंसी के दौरान और प्रेगनेंसी के बाद में भी मैं इसे खाती रही।"
करीना कपूर ने कहा कि 2016 में पहली प्रेग्नैंसी के दौरान उन्होंने कैफीन वाले ड्रिंक्स पीना छोड़ दिया था। करीना ने बताया कि वे सुबह अपने नाश्ते में, "आमतौर पर पोहा, उपमा या दो इडली खाती हैं। यह सबसे बेहतर और बेसिक इंडियन ब्रेकफास्ट है जिसके बिना मैं नहीं रह सकती। मैंने तैमूर के समय में सभी कैफीन लेना बंद कर दिया। क्योंकि मैं चाहती हूं कि मैं शत-प्रतिशत ठीक रहूं।"
अभिनेत्री ने कैफीन को लेकर कहा, "मैंने अपनी दूसरी गर्भावस्था के दौरान भी कैफीन का सेवन बहुत कम किया। लेकिन मैं सुबह आधा कप चाय पी लेती थी।"
Follow us on