भारतीय घरेलू नुस्खों में आंवले (Amla in Pregnancy) का सेवन बहुत चर्चित है। एक ऐसा फल जिसे कच्चा तो खाया ही जाता है उसके साथ साथ जूस पाउडर मुरब्बा आदि के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। वजन कम करने में उपयोगी होने के साथ साथ बाल त्वचा और पेट की बेहतर सेहत के लिए आंवला का उपयोग बहुत आम देखा गया है। विटामिन सी से भरपूर इंडियन गूजबेरी के नाम से जाना जाने वाला यह फल गुणकारी तो है ही लेकिन उसके साथ साथ यह गर्भवती स्त्रियों (Amla in Pregnancy)के लिए किस तरह फायदेमंद है आइये जानते हैं।