कोरोनावायरस ने हमारी जिंदगी में कई तरह से बाधा डाली है। न्यू नार्मल के लिए अनुकूल बनने की दिशा में हम किसी भी नए बदलाव और जिम्मेदारी में ढलने को लेकर बहुत डरे हुए हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि यह हम सभी के लिए मुश्किल भरा समय है। लेकिन जिन लोगों को तुरंत मेडिकल निगरानी की जरुरत है खासकर उनके लिए यह समय बहुत चुनौतीपूर्ण है। इमरजेंसी केसेस के अलावा कोविड (is it safe fertility treatments in Covid-19) ने कई एक्टिव हेल्थकेयर फैसिलिटी में रुकावट डाली है इसमें आईवीएफ प्रक्रिया (is it safe fertility treatments in Covid-19)भी प्रभावित