गूगल ने आज डूडल बनाकर लूसी विल्‍स को उनके 131वें जन्‍मदिन पर याद किया है। लूसी विल्‍स को दुनिया भर में गर्भवती महिलाओं के लिए भगवान के रूप में याद किया जाता है। लूसी विल्स का जन्म 10 मई 1888 को हुआ था। लूसी एक रक्त विशेषज्ञ (haematologist) और मेडिकल रिसर्चर भी थीं। उन्‍होंने अपनी शोध में यह साबित किया था कि एक गर्भवती स्‍त्री के लिए फॉलिक एसिड क्यों जरूरी है। आज हर विशेषज्ञ और डॉक्टर प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए फॉलिक एसिड को सबसे महत्वपूर्ण मानते हैं और इससे भरपूर आहार का सेवन करने की सलाह देते हैं।