प्रेगनेंसी में अक्सर गर्भवती महिलाओं को हाथ-पैर में सूजन मॉर्निंग सिकनेस और ब्रेस्ट में दर्द व सूजन होने की समस्या आम है जिसका इलाज नहीं किया जा सकता। लेकिन अपच से सीने में जलन (heartburn in pregnancy) एक ऐसी समस्या है जो गर्भवती माताओं को सोने नहीं देती। क्या आप भी इस स्थिति से परेशानी रहती हैं? जैसा कि इसके नाम से ही प्रतीत होता है सीने में जलन (जिसे गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स और एसिड अपच भी कहा जाता है) आपकी ब्रेस्ट बोन के पीछे शुरू होनी वाली एक तेज सनसनाहट है जो आपके गले को आपके पेट से जोड़नी वाली