इनफर्टिलिटी (Infertility) की समस्या सिर्फ महिलाओं की समस्‍या नहीं है। यह महिला और पुरुष दोनों को हो सकती है। यदि यह समस्या महिलाओं में होती है तो उसे हम आम बोलचाल की भाषा में फीमेल इनफर्टिलिटी (Female Infertility) के नाम से जानते हैं और यदि यही समस्या पुरुषों में देखने को मिलती है तो उसे हम मेल इनफर्टिलिटी (Male Infertility) कहते हैं। नि:संतानता या बांझपन को चिकित्सीय भाषा में इनफर्टिलिटी कहा जाता है। यह परेशानी तब पैदा होती है जब कोई स्त्री गर्भधारण नहीं कर पाती है। यह समस्या तब उत्पन्न होती है जब कोई महिला एक साल दिया उससे