सरोगेसी भारत में एक विवादास्पद विषय है। इस विषय पर आमतौर पर खुलेआम चर्चा नहीं होती और लोगों की सरोगेसी से जुड़ी जानकारी भी बहुत कम है। सरोगेसी की पूरी प्रक्रिया के साथ-साथ बच्चे और उसके जैविक या बायोलॉजिकल माता-पिता की सेहत के बारे में लोगों को समझाना ज़रूरी है? सरोगेसी का अर्थ केवल ‘किराए की कोख’ लेकर बच्चे को घर ले आना भर नहीं हैं। सरोगेसी की मदद से माता-पिता बननेवाले कपल के लिए यह एक भावनात्मक और शारीरिक प्रक्रिया भी है। किसी महिला के लिए एक बच्चे से भावनात्मक जुड़ाव महसूस करना वह भी जिसे उसने अपनी कोख