मेरे पीरियड्स नियमित हैं क्या मैं कभी गर्भवती हो सकती हूं? यह एक बहुत ही सामान्य प्रश्न है। हालांकि इन विट्रो गर्भाधान या आईवीएफ (IVF-Invitro fertilisation) तकनीक जैसे विभिन्न विकल्प हैं जो आपको गर्भ धारण करने में मदद कर सकते हैं। ज्यादातर महिलाओं को लगता है कि अनियमित पीरियड्स आईवीएफ के माध्यम से गर्भवती होने की संभावनाओं को भी प्रभावित करते हैं। यही कारण है कि हमने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनघा कार्खानिस (कोकून फर्टिलिटी ठाणे की सह-संस्थापक) से बात की। हमने जब उनसे आवईवीएफ और गर्भधारण से जुड़े इस आम सवाल के बारे में पूछा तो उन्होंने जो बताया