Covid-19 Infection & Pregnancy: एक नए शोध में खुलासा हुआ है कि गर्भावस्था की तीसरी तिमाही के दौरान (Third trimester of pregnancy) सार्स-सीओवी-2 (कोविड-19 वायरस) से संक्रमित होने वाली गर्भवती महिलाओं (Pregnant Women) के अपने नवजात शिशुओं में संक्रमण प्रसारित (Covid-19 infection during third trimester of pregnancy) करने की संभावना न के बराबर है। यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ द्वारा वित्त पोषित शोध ने करीब 127 गर्भवती महिलाओं को अपने शोध में शामिल किया। इन महिलाओं को साल 2020 के वसंत (Spring) के दौरान बोस्टन के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। संक्रमित हुईं महिलाओं के नवजात का कोरोना रिपोर्ट