वर्तमान समय में ना जाने ऐसे इतने कारण हैं जिससे महिलाओं को गर्भधारण करने में बहुत बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नि:संतानता के आंकड़ों की बात करें तो हर 7 में से 1 दंपत्ति इस नि:संतानता की समस्या से ग्रसित है लेकिन यह यह समस्या केवल महिलाओं में ही नहीं है बल्कि बांझपन के हर तीन में से एक मामला पुरुष का भी होता है। नि:संतानता के बारे में कैसे पता करें? इसका पता तो तभी लगाया जा सकता है जब शादी के बाद कोई दंपत्ति काफी प्रयासों के बाद भी संतान सुख प्राप्त नहीं कर पाता है