गर्भावस्‍था से लेकर प्रसव के बाद तक के अपने अनुभवों को लगातार शेयर कर रही अभिनेत्री समीरा रेड्डी ने सिजेरियन डिलीवरी (Cesarean delivery /C-section )के बाद होने वाली तकलीफों के बारे में बताते हुए लिखा है कि इसके टांकों का दर्द पागल कर देता है। प्रसव के बाद के समीरा के अनुभव अभिनेत्री समीरा रेड्डी ने अपने प्रसव के बाद के सफर को साझा किया है। उनका कहना है कि यह शरीर पर बहुत असर डालता है क्योंकि सिजेरियन (Cesarean delivery) के दौरान पड़े टांकों का दर्द पागल कर देता है। समीरा ने गुरुवार को अपने दूसरे बच्चे एक बेटी के