Break Prematurely : प्रेग्नेंसी के दौरान जिस तरह पदार्थ की थैली में शिशु रहता है उसे एमनियोट‍िक थैली कहा जाता है। इसे कई लोग पानी की थैली भी कहते हैं। सामान्‍य तौर पर 37 सप्‍ताह की न‍िर्धार‍ित अवधि पूरी होने पर एमनियोटिक थैली या तो फट जाती है या फिर इसमें रिसाव शुरू हो जाता है। यह संकेत प्रसव प्रक्रिया शुरू होने का होता है लेकिन कुछ परिस्थिति के कारण गर्भवती महिलाओं की थैली समय से पहले फट जाती है या फिर रिसाव शुरू (Break Prematurely) हो जाता है। चलिए जानते हैं समय से पहले क्यों गर्भवती महिलाओं की पानी की