Pregnancy Cravings: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की प्रेगनेंसी (Anushka Sharma Pregnancy) का दूसरा ट्राईमेस्टर पूरा होने वाला है यानि उनकी प्रेगनेंसी का 6वां महीना चल रहा है। यह वह वक़्त होता है जब शरीर में हार्मोन्स का स्तर बहुत नाटकीय ढंग से बदलता है। जिससे, प्रेगनेंट महिलाओं के व्यवहार में अलग-अलग तरीके बदलाव आते हैं। अनुष्का शर्मा को भी क्रेविंग्स (Pregnancy Cravings) हो रही हैं। अनुष्का शर्मा ने कहा है कि, उन्हें इन दिनों हलवा-पूरी और चना (Black Grams) खाने की इच्छा हो रही है, जो कि नवरात्री (Navratri Prasad) के दिनों में मातारानी को प्रसाद के तौर पर चढ़ाया जाता है। अनुष्का ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में इसके बारे में लिखा।
[caption id="attachment_775051" align="aligncenter" width="655"]बता दें कि अनुष्का इन दिनों दुबई में रह रही हैं, जहां, उनके पति और क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2020 टूर्नामेंट्स (IPL 2020) में हिस्सा ले रहे हैं। अक्सर, अनुष्का अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। जिनमें, वे प्रेगनेंसी के दौरान अपने मूड और फीलिंग्स के बारे में बताती रहती हैं।
पिछले महीने अनुष्का ने बीच पर टहलते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें, वो अपना बेबी बम्प (Anushka Sharma Baby Bump) दिखाते नज़र आयीं।
क्रेविंग प्रगनेंसी में बहुत ही कॉमन है। गर्भावस्था के लक्षणों (Symptoms of Pregnancy) में क्रेविंग भी एक अहम लक्षण है, जो महिलाओं को पहले ट्राईमेस्टर (First Trimester of Pregnancy) से ही महसूस होने लगती है। एक रिसर्च के अनुसार, 50 से 90 प्रतिशत महिलाओं को प्रेगनेंसी के दौरान फूड क्रेविंग्स होती हैं। लेकिन, दूसरे ट्राईमेस्टर में क्रेविंग्स बहुत ज़्यादा होती हैं। प्रेगनेंसी के इस स्टेज़ (Pregnancy Stages) में महिलाओं को खट्टा, कसैला, कड़वा या मीठा खाने की तीव्र इच्छा होती है। कई बार महिलाओं को हर दिन अलग-अलग तरह की चीज़ें खाने का मन होता है, तो कुछ कई महीनों तक एक ही चीज़ खाने की इच्छा काफी ज़्यादा होती है।
हालांकि, यह क्रेविंग्स (Pregnancy Cravings)/ की समस्या चिंता का विषय तो नहीं है। लेकिन, अगर अल्कोहल या सिगरेट पीने की इच्छा हो तो, आपको उसका सेवन करने से बचना चाहिए। क्योंकि, इनके सेवन से मां और पेट में पल रहे बच्चे को बहुत नुकसान पहुंच सकता है।
Follow us on