Sign In
  • हिंदी

प्रियंका चोपड़ा ने हेल्दी प्रेगनेंसी के लिए बहुत पहले ही कर ली थी प्लानिंग, 30 की उम्र में किया था ये काम

प्रियंका चोपड़ा ने हेल्दी प्रेगनेंसी के लिए बहुत पहले ही कर ली थी प्लानिंग, 30 की उम्र में किया था ये काम

प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने काफी पहले ही एग फ्रीजिंग टेक्निक की मदद से अपने एग्स को फ्रीज करवा दिया था ताकि वे जब भी मां बनना चाहें तब उन्हें आसानी हो।

Written by Sadhna Tiwari |Updated : March 30, 2023 1:07 PM IST

Priyanka Chopra On Egg Freezing: अभिनेत्री और इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा सरोगेसी की मदद से मां बनी थीं। प्रियंका ने अब इस विषय पर बात की है और बताया कि उन्होंने 30 साल की उम्र में अपने एग फ्रीज करवाए थे और यह उनके लिए एक सही फैसला साबित हुआ।बता दें कि साल 2022 में प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। उनकी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) का जन्म सरोगेसी की मदद से हुआ था। प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने काफी पहले ही एग फ्रीजिंग टेक्निक की मदद से अपने एग्स को फ्रीज करवा दिया था ताकि वे जब भी मां बनना चाहें तब उन्हें आसानी हो। प्रियंका चोपड़ा ने मीडिया से बात कहते हुए इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने अपनी मां मधु चोपड़ा की सलाह पर 30 साल की उम्र में हीअपने एग्स फ्रीज करवाए थे। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की मां एक प्रोफशनल गायनोलॉजिस्ट हैं।

अभिनेत्री की मां ने दी थी एग फ्रीजिंग की सलाह

साल 2022 में सरोगेसी के जरिए अपने पहले बच्चे मालती मैरी का स्वागत करने वाली प्रियंका ने पोडकास्ट आर्मचेयर एक्सपर्ट पर डैक्स शेपर्ड से बात करते हुए कहा कि, एग फ्रीजिंग कराने के बाद मैं चिंतामुक्त हो गयी थी। मैं अपने करियर में काफी कुछ करना चाहती थी और बायोलॉजिकल क्लॉक में होने वाले बदलावों की वजह से फर्टिलिटी से जुड़ी समस्याओं के बारे में चिंता करने की बजाय मैं अपने करियर पर ध्यान दे सकी। मैंने तब तक शादी करने का फैसला नहीं किया था और ना ही किसी ऐसे व्यक्ति से मिली थी जो भविष्य में मेरे बच्चे का पिता बन सके। इसीलिए, मैंने अपनी मां की सलाह मानते हुए अपने एग्स फ्रीज करवा दिए।

Also Read

More News

मुझे हमेशा से पता था कि मुझे बच्चे चाहिए और यही वजह है कि मैं निक को डेट नहीं करना चाहती थी क्योंकि मुझे लगता था कि पता नहीं 25 की उम्र में उसे बच्चा चाहिए कि नहीं।

एक्ट्रेस ने कहा, मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं और मैं यूनिसेफ में बच्चों के साथ काम करती हूं, मैं बच्चों के हॉस्पिटल में वॉलंटियर होती हूं। मैं बड़ों से कहीं अधिक समय बच्चों के साथ बिताती हूं। मुझे बच्चे इतने पसंद हैं कि हमारी सारी पार्टियां बच्चों और डॉग्स फ्रेंडली होती हैं। हमारे घर आप इन्हें कभी भी ला सकते हैं।

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on