अनाचहे गर्भ से बचने के लिए कई विकल्‍प होने के बावजूद कुछ महिलाओं को न चाहते हुए भी गर्भपात की दर्दनाक प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। सर्जरी से बचने के लिए कुछ महिलाएं अबॉर्शन पिल्‍स का इस्‍तेमाल करती हैं हालांकि यह भी एक दर्दनाक प्रक्रिया है पर क्‍योंकि इसके लिए किसी अस्‍पताल में दाखिल नहीं होना पड़ता इसलिए वे इसे प्राथमिकता देती हैं। पर क्‍या आप जानते हैं कि इस प्रक्रिया के कितने साइड इफैक्‍ट हैं? आइए करते हैं अबॉर्शन पिल्‍स से गर्भपात पर विस्‍तार से चर्चा। यह भी पढ़ें – सेक्‍स में ये एक्‍ट आते हैं पुरुषों को ज्‍यादा