आईवीएफ की मदद से गर्भधारण से पहले हर कपल को पता होनी चाहिए ये बातें, प्रेगनेंसी प्लान में काम आ सकती हैं ये जानकारियां
ऐसे कपल्स जो आईवीएफ करवाने के बारे में सोच रहे हैं तो इस तकनीक को अपनाने से पहले आपको कुछ बातों की जानकारी हो सकती है।
डॉक्टर्स प्रेगनेंसी के नौ महीनों को 3 तिमाही में बांटते हैं, हर तिमाही में 3 महीने आते हैं। पहली तिमाही सप्ताह 1 से शुरू होती है और सप्ताह 12 तक चलती है। दूसरी तिमाही सप्ताह 13 से सप्ताह 15 तक रहती है। जबकि अंतिम और तीसरी तिमाही सप्ताह 28 से शुरू होती है और बच्चे के जन्म पर समाप्त होती है। हमारी प्रेगनेंसी कैटेगरी में आपको प्रेगनेंसी से जुड़े हर सवाल का जवाब डॉक्टर द्वारा बताए फैक्ट्स के आधार पर मिलेगा। आप यहां इनफर्टिलिटी, गर्भधारण के तरीके, कन्सीविंग, प्रेगनेंसी गाइड, लेबर और ब्रेस्टफीडिंग से जुड़ी हर जानकारी आसान शब्दों में पढ़ सकते हैं।
ऐसे कपल्स जो आईवीएफ करवाने के बारे में सोच रहे हैं तो इस तकनीक को अपनाने से पहले आपको कुछ बातों की जानकारी हो सकती है।