टॉयलेट में मोबाइल फोन चलाने की आदत लोगों में लगातार बढ़ रही है. पहले लोग टॉयलेट में अखबार लेकर जाते थे अब टॉयलेट में मोबाइल फोन चलाने लगे हैं. इसको लेकर डॉक्टर और विशेषज्ञों ने चिंता जताई है. उनका मानना है कि टॉयलेट में मोबाइल फोन चलाने से लोगों में बवासीर का खतरा बढ़ रहा है. डॉक्टर मानते हैं कि टॉयलेट में मोबाइल फोन चलाने से ज्यादा समय तक इंसान टॉयलेट में बैठा रहता है. ज्यादा देर तक टॉयलेट में बैठे रहने से लोवर रेक्टम की नसों पर दबाव बढ़ने लगता है. लोवर रेक्टम में दवाब की वजह से बवासीर की समस्या होने लगती है. टॉयलेट में मोबाइल फोन चलाने से लोवर रेक्टल में अधिक खिंचाव होता है और इंसान धीरे-धीरे बवासीर का शिकार हो जाता है.
हेल्थ एक्पर्ट्स और डॉक्टरों का कहना है कि टॉयलेट में मोबाइल फोन चलाने से ज्यादातर लोग घंटों बैठे रह जाते हैं. लोगों में मोबाइल फोन की लत इस कदर होती है कि टॉयलेट में मोबाइल फोन चलाते समय भूल जाते हैं कि वो कितनी देर से बैठे हैं.
जेपी अस्पताल, नोएडा के जीआई एंड एचपीबी सर्जरी विभाग के एक्जीक्यूटिव कंसलटेंट दिपांकर शंकर मित्रा के अनुसार "टॉयलेट में बैठे-बैठे फोन पर बेफिजूल का समय बिताने से हमारे लोवर रेक्टल मुकोसा के साथ-साथ एनल कुशन में भी अधिक खिंचाव पैदा हो जाता है, इसकी वजह से बवासीर या पाइल्स की बीमारी हो जाती है."
नारायणा सुपर स्पेशियालटी हॉस्पिटल के गैस्ट्रोनेटेरोलॉजी कंसलटेंट नवीन कुमार भी मानते हैं कि अधिक समय तक टॉयलेट सीट पर बैठे रहने या मोबाइल फोन की वजह से ज्यादा समय तक टॉयलेट सीट पर बैठे रहने से पाइल्स या बवासीर का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. उनका मानना है कि ज्यादातर लोग मोबाइल फोन चलाते समय एक ही जगह पर एक ही पोजिशन में ज्यादा देर तक बैठे रहते हैं.
नवीन कुमार बताते हैं कि, ''दरअसल स्मार्टफोन या मोबाइल फोन का प्रयोग करना वास्तविक समस्या नहीं है. बल्कि लंबे वक्त तक टॉयलेट सीट पर बैठे रहने से बवासीर की समस्या हो सकती है.'' उन्होंने कहा कि ज्यादा देर तक बैठे रहना और खिंचाव पैदा होने से खूनी बवासीर का खतरा बढ़ जाता है. इसके साथ ही दर्द, सूजन और खून भी आ सकता है.
हाल ही में यूजीओवी (UGOV) के सर्वे में खुलासा हुआ है कि 57 प्रतिशत ब्रिटिश लोग टॉयलेट में अपने फोन का प्रयोग करते हैं. इनमें से 8 प्रतिशत लोग बहुत दिनों से हमेशा ऐसा करते आ रहे हैं.
ब्रिटिश लोगों की तरह ही भारत के शहरी इलाके में रहने वाले लोग भी मोबाइल फोन लेकर टॉयलेट सीट पर बैठे रहते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो आपको सावधान होने की जरूरत है.
बचना है मोबाइल फोन से होने वाले खतरों से, तो फॉलो करें ये सेफ्टी टिप्स.
सेक्स लाइफ पर मोबाइल फोन का कितना असर है.
Follow us on