
हाई बीपी कंट्रोल करने वाले प्राणायाम (Pranayama For High Bp)
ब्लड प्रेशर आपकी धमनियों में खून का प्रेशर है। हाई ब्लड प्रेशर या कहें हाइपरटेंशन के मरीजों में तेज हो जाता है, जो कि हमारे हृदय, ब्लड वेसेल्स और शरीर के दूसरे अंगों पर अतिरिक्त दबाव बनाता है। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन 120/80 को नॉर्मल ब्लड प्रेशर(normal blood pressure) मानता है। प्री-हाइपरटेंशन तब होता है जब आपकाब्लड प्रेशर पैरामीटर 120/80 और 140/90 के बीच होता है और अगर आपका ब्लड प्रेशर 140/90 से ऊपर होता है इसे हाई ब्लड प्रेशर यानी कि हाइपरटेंशन (Hpertension in hindi) कहा जाता है। इस स्थिति को कंट्रोल करना बेहद जरूरी होता है नहीं तो ये आपके ब्रेन और शरीर के बाकी अंगों को भी प्रभावित कर सकता है। तो, आइए हम आपको बताते हैं ऐसे 5 प्राणायाम के बारे में जो तुरंत ही आपके हाई बीपी को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं।