• हिंदी

क्या है ओवरथिंकिंग? जो करती है अपना ही नुकसान, जानिए इसे कैसे करें कंट्रोल

how to control overthinking: जरूरत से ज्यादा सोचना यानी ओवरथिंकिंग हमारे मन के साथ हमारे शरीर के लिए के लिए भी के लिए भी नुकसानदायक है। जानिए कैसे कंट्रोल करें ओवरथिंकिंग..

Written by intern23.seo | Published : September 27, 2023 10:00 PM IST

क्या है ओवरथिंकिंग?

किसी भी विषय को जरूरत से ज्यादा सोचना जिसे ओवरथिंकिंग कहा जाता है, एक नकारात्मक आदत है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। हम सभी कभी-कभी ये महसूस जरूर करते हैं कि हम किसी विषय को उसकी जरूरत से ज्यादा ही सोच रहे हैं। कभी-कभी की ये आदत धीरे-धीरे हमें अपनी चपेट में ले लेती है। इसके कई नकारात्मक प्रभाव पता होने के बावजूद व्यक्ति इसे कंट्रोल नहीं कर पाता है। यदि आपके साथ भी ये समस्या है तो हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप ओवरथिंकिंग जैसी समस्या से निजात पा सकते हैं।

खुद को रखें व्यस्त

यदि आप ओवरथिंकिंग का शिकार हैं तो निश्चित ही आपके पास करने के लिए कोई पसंदीदा काम नहीं है। ये कहावत तो आपने सुनी ही है, 'खाली दिमाग सैतान का घर' इसलिए ओवरथिंकिंग से बचने के लिए आप स्वयं को अपने पसंदीदा काम में लगातार व्यस्त रखें। Also Read - डाइट में बस इस 1 बदलाव से छूमंतर हो जाएगी यूरिक एसिड की परेशानी

गहरी सांस लें

जब हम किसी बात को ज्यादा सोच रहे होते हैं तो हमारी सांसों की गति भी काफी तेज हो जाती है। जो हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। इससे बचने के लिए आप किसी शांत जगह पर बैठकर 5-10 मिनट तक गहरी लंबी सांस का अभ्यास करें। ये आपकी ओवरथिंकिंग को कम करने में काफी मदद कर सकता है।

ध्यान करें

यदि आप लंबे समय से ओवर थिंकिंग के शिकार हैं तो इससे निकालने में ध्यान आपकी काफी मदद कर सकता है। यह आपके दिमाग में चल रहे नकारात्मक विचारों को शांत करने में अहम रोल निभा सकता है। रोज रात में सोने से पहले 10-20 मिनट के लिए ध्यान करने से आपको ओवरथिंकिंग से निजात मिल सकती है। Also Read - ये 8 चीजें जो रखती हैं नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना को फिट

सेल्फ अवेयरनेस है जरूरी

यदि आप उन लोगों में से हैं जो छोटी-छोटी बातों को पकड़ कर बैठ जाते हैं तो याद रखें कि ये आपकी ओवर थिंकिंग का सबसे बड़ा कारण है। जीवन में छोटी-मोटी बातों को भूल जाना ही बेहतर होता है। इस बात को हमेशा याद रखें कि लोग आपकी छोटी बातों को आपकी सफलता के सामने याद नहीं रखेंगे। इसलिए स्वयं को लगातार बेहतर बनाने का प्रयास करें, और ओवरथिंकिंग से दूर रहें।

अकेलेपन से बचें

यदि आप अकेला रहना पसंद करते है और आपकी इस आदत ने आपको ओवरथिंकर बना दिया है। तो आज ही अपनी इस आदत को बदल लें। अपने परिवार या मित्रों के साथ समय बिताना शुरू करें। साल में 1-2 बार फैमिली के साथ कहीं घूमने जरूर जाएं वहां की शानदार यादें आपकी इस आदत को आपसे काफी दूर रख सकती हैं। Also Read - सर्दियों में स्किन खुजला-खुजलाकर होने लगे हैं रैशेज? इन नुस्खों से करें तुरंत इसका इलाज