
Pumpkin Seeds Benefits For Skin And Hair 1
कद्दू के बारें में तो आप जानते ही होंगे। इसकी सब्जी भी खाते होंगे। कद्दू खाना सेहत के लिए काफी अच्छा होता है। कद्दू के साथ-साथ कद्दू के बीज भी काफी हेल्दी होते हैं खासकर बालों और त्वचा के लिए। कद्दू में कुछ ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सुंदरता को बढ़ाने में मदद करते हैं। कद्दू के बीज में पाए जाने वाले तत्व त्वचा एवं बालों की समस्या को दूर करने के काम आते हैं। जानें, कद्दू के बीज त्वचा एंव बालों के लिए किस प्रकार से उपयोगी है।