
खराब थायराइड के लक्षण (Symptoms Of Thyroid Problems)
Early symptoms of thyroid problems: थायराइड ग्रंथि हमारे शरीर के प्रमुख अंदरूनी अंगों में से एक है और इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी है। थायराइड तितली की आकृति जैसा एक छोटा सा अंग है, जो गर्दन के गर्दन के निचले हिस्से में एडम एप्पल के नीचे स्थित होता है। मानव शरीर में थायराइड ग्रंथि का प्रमुख कार्य मेटाबॉलिज्म को मैनेज करना व साथ ही साथ शरीर की ग्रोथ को मैनेज करना होता है। इसका मतलब है अगर किसी कारण से थायराइड ग्रंथि ठीक से काम न कर पाए तो न सिर्फ आपका मेटाबॉलिज्म खराब होगा बल्कि आपके शरीर की ग्रोथ भी प्रभावित हो सकती है। इसलिए थायराइड ग्रंथि से जुड़े किसी भी लक्षण को इग्नोर नहीं करना चाहिए। इस लेख में हम आपको बताने वाले है थायराइड ग्रंथि से जुड़े कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में जिन्हें गलती से भी इग्नोर नहीं करना चाहिए।