• हिंदी

शरीर के ये 5 सिंपल लक्षण जो बताते हैं खराब हो चुका है आपका थायराइड, इन संकेतों से करें पहचान

Thyroid disorder: थायराइड ग्रंथि से जुड़े विकार स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकते हैं और इसलिए इनके लक्षणों को इग्नोर नहीं करना चाहिए। चलिए जानते हैं थायराइड ग्रंथि से जुड़े कुछ विकार जिन्हें इग्नोर नहीं करना चाहिए।

Written by Mukesh Sharma | Published : September 26, 2023 3:02 PM IST

खराब थायराइड के लक्षण (Symptoms Of Thyroid Problems)

Early symptoms of thyroid problems: थायराइड ग्रंथि हमारे शरीर के प्रमुख अंदरूनी अंगों में से एक है और इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी है। थायराइड तितली की आकृति जैसा एक छोटा सा अंग है, जो गर्दन के गर्दन के निचले हिस्से में एडम एप्पल के नीचे स्थित होता है। मानव शरीर में थायराइड ग्रंथि का प्रमुख कार्य मेटाबॉलिज्म को मैनेज करना व साथ ही साथ शरीर की ग्रोथ को मैनेज करना होता है। इसका मतलब है अगर किसी कारण से थायराइड ग्रंथि ठीक से काम न कर पाए तो न सिर्फ आपका मेटाबॉलिज्म खराब होगा बल्कि आपके शरीर की ग्रोथ भी प्रभावित हो सकती है। इसलिए थायराइड ग्रंथि से जुड़े किसी भी लक्षण को इग्नोर नहीं करना चाहिए। इस लेख में हम आपको बताने वाले है थायराइड ग्रंथि से जुड़े कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में जिन्हें गलती से भी इग्नोर नहीं करना चाहिए।

1. दिनभर थकान रहना (Fatigue In Thyroid Problems)

थकान रहना भी थायराइड ग्रंथि से जुड़ी समस्याओं का संकेत हो सकता है और खासतौर पर अंडरएक्टिव थायराइड के मरीजों में थकान की समस्या रहती है। यदि आपको अचानक से थकान रहने लगी है, तो आपको अपनी थायराइड ग्रंथि की जांच करा लेनी चाहिए। Also Read - हार्टबर्न होने पर सबसे पहले क्या करें? जानिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं

2. मल से जुड़े बदलाव (Bowel Changes In Thyroid Problems)

मल से जुड़े कुछ लक्षण भी कई बार थायराइड से जुड़ी समस्याओं का संकेत हो सकते हैं। जब थायराइड ग्रंथि ज्यादा मात्रा में हार्मोन बनाने लगती है,तो इस कारण से कई बार हमारी आंत भी प्रभावित होने लगती है। मल त्यागने के समय में बदलाव, कब्ज या फिर दस्त जैसे लक्षण भी थायराइड ग्रंथि से जुड़ी बीमारी का संकेत हो सकते हैं।

3. बाल झड़ना (Hair Loss In Thyroid Problems)

थायराइड के मरीजों में बालों से जुड़े लक्षण भी देखने को मिल सकते हैं। थायराइड ग्रंथि में किसी प्रकार की खराबी के कारण टी3 और टी4 हार्मोन के स्तर में बदलाव हो जाता है और इसी कारण से बाल झड़ने की समस्या हो जाती है। यदि आपको अचानक से बाल झड़ने की समस्या हुई है, तो इन लक्षणों को इग्नोर न करें। Also Read - रात में नहीं आती है नींद? तो रोज करें इन 5 एक्सरसाइज का अभ्यास, सेहत को भी मिलेंगे कई लाभ

4. हाथ कांपना (Hand Tremor In Thyroid Problems)

जब थायराइड ग्रंथि ज्यादा मात्रा में थायराइड हार्मोन बनाने लग जाती है, तो इस स्थिति को ओवरएक्टिव थायराइड यानी हाइपरथायरायडिज्म कहा जाता है। यदि थायराइड से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या होने लगी है, तो हाथ कांपने जैसे लक्षण होने लग जाते हैं और इन लक्षणों को बिलकुल भी इग्नोर नहीं करना चाहिए।

5. गर्दन में सूजन (Swollen Neck In Thyroid Problems)

थायराइड ग्रंथि गर्दन में ही स्थित होती है और जब किसी कारण से इसका आकार बढ़ने लगता है तो गर्दन में सूजन आने लग जाती है। गर्दन के अगले हिस्से में सूजन या किसी प्रकार की गांठ दिखना आदि लक्षणों को कभी भी इग्नोर नहीं करना चाहिए। Also Read - ये 8 चीजें हैं कियारा की चमकती स्किन का सीक्रेट