कोरोना वैक्सीन की कमी (Coronavirus vaccine shortages)
वर्तमान में भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण चल रहा है जिसमें 45 साल से अधिक उम्र के लोग कोरोना वैक्सीन लगा सकते हैं। भारत में अब तक कई करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका चुका है। बीते 5 अप्रैल को ही भारत में 43 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का पहला टीका लगा और 4 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगी। जबकि जब से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुआ है तब से अभी तक 8.31 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। लेकिन भारत के कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां कोरोना वैक्सीन की शॉर्टेज देखने को मिल रही है। हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलांगना ऐसे 6 राज्य हैं जहां वैक्सीन का स्टॉक लगभग खत्म होने को हैं। इन राज्यों ने केंद्र सरकार को वैक्सीन की कमी के बारे में बताकर जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन भेजने की अपील की है। गौरतलब है कि बीते बुधवार को कोरोना संक्रमण के प्रतिदिन आने वाले केस का रिकॉर्ड टूटा, इस दिन कोविड-19 के 1,15,736 मामले दर्ज हुए। जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है तब से पूरी दुनिया में किसी भी देश से एक दिन में इतने लोग संक्रमित नहीं हुए हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन केंद्र से वैक्सीनेशन में उन लोगों को भी शामिल करने की अपील कर चुके हैं जो सबसे ज्यादा कमजोर हैं। लेकिन केंद्र सरकार अभी वैक्सीन के लिए युवाओं को फोकस नहीं कर रही है।