• हिंदी

बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए बहन की शादी में नहीं जा पाई थी PV Sindhu , इतिहास रचने वाली पीवी सिंधु के बारे में जानें 7 हैरान करने वाली बातें

पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने लगातार दो ऑलंपिक में मैडल जीतकर इतिहास रच दिया है। आज हम आपको 26 साल की पीवी सिंधु की लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसी बातें (Facts About PV Sindhu) बता रहे हैं जो आपको हैरान करने के साथ-साथ मोटिवेट भी करेंगी।

Written by Rashmi Upadhyay | Updated : August 2, 2021 6:44 PM IST

1/10

टोक्‍यो ऑलंपिक में पीवी सिंधु ने जीता मेडल (PV Sindhu Wins Badminton Bronze In Tokyo 2020)

भारत की दिग्‍गज बैंडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu Wins Badminton Bronze In Tokyo 2020) ने टोक्‍यो ऑलंपिक में चीन की हे बिंगजिआओ (He Bing Jiao) को हराकर ब्रांज मेडल (PV Sindhu Bronze Medal Match) अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। पीवी सिंधु ने चीन की बैडमिंटन खिलाड़ी को पहला सेट में 21-13 से हराया जबकि जबकि दूसरे सेट में सिंधु ने 21-15 रन बनाकर ब्रांज मैडल अपने नाम किया। हालांकि पीवी सिंधु को सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग के खिलाफ 18-21, 12-21 से हार झेलनी पड़ी।

2/10

पीवी सिंधु ने रचा इतिहास (PV Sindhu Create History)

पीवी सिंधु इससे पहले भी कई मैडल जीतकर अंर्तराष्‍ट्रीय स्‍तर पर तिरंगा लहरा चुकी है।2016 में रियो ऑलंपिक के दौरान (Olympic Games Rio 2016) पीवी सिंधु ने सिल्‍वर मैडल जीता था। लगातार दो ऑलंपिक में मैडल जीतकर पीवी सिंधु ने इतिहास रच दिया है। पीवी सिंधु ऐसी खिलाड़ी हैं जो अपने खेल को प्राथमिकता देती हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत करने से पीछे नहीं हटती हैं। आज हम आपको 26 साल की पीवी सिंधु की लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसी बातें (Facts About PV Sindhu) बता रहे हैं जो आपको हैरान करने के साथ-साथ मोटिवेट भी करेंगी।  Also Read - Weight Loss After Delivery: डिलीवरी के बाद Natural और तेजी से वजन घटाने के आसान तरीके,Watch Video

3/10

पीवी सिंधु के मम्‍मी-पापा भी हैं एथलीट (PV Sindhu Parents Are Athletes Too)

शायद बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि एथलीट पीवी सिंधु के मम्‍मी पापा भी एथलीट (PV Sindhu Parents Are Also Athletes) रह चुके हैं। पुसरला वेंकट सिंधु (PV Sindhu) के मम्‍मी-पापा पीवी रमना और पी विजया राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं। क्‍योंकि सिंधु के मम्‍मी पापा दोनों एथलीट रहे हैं ऐसे में उनका स्‍पोर्ट्स में रुचि लेना कोई हैरानी की बात नहीं है। पीवी सिंधु के पिता को साल 2000 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्‍मानित भी किया जा चुका है।

4/10

बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए सगी बहन की शादी में नहीं जा पाई थी पीवी सिंधु (PV Sindhu Missed Her Sister's Wedding For A Badminton Tournament)

पीवी सिंधु बैडमिंटन के लिए कितनी प्रोफेशनल हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्‍होंने एक बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए अपनी सगी बहन की शादी अटेंड नहीं की थी। पीवी सिंधु की बड़ी बहन पी दिव्‍या (P Divya) की शादी साल 2012 में हैदराबाद में हुई थी, लेकिन पीवी सिंधु एक टूर्नामेंट के चलते अपनी बहन की शादी में नहीं जा पाई थी। उस दौरान पीवी सिंधु ने स्‍माइल के साथ कहा था "मैं अपनी बहन की शादी को बहुत मिस करूंगी, लेकिन फाइनल में पहुंचने के बाद मैं वापिस नहीं जा सकती हूं।" Also Read - Postpartum Depression: आयुर्वेद के मुताबिक Delivery के बाद नई मां फॉलो करें ये टिप्स

5/10

रियो ऑलंपिक में सिल्‍वर जीतने के बाद सचिन तेंदुलकर से मिली थी BMW कार (Sachin Tendulkar Gifted Her A Car After 2016 Rio Olympics)

साल 2016 में रियो ऑलंपिक में सिल्‍वर मैडल जीतकर भारत लौटी पीवी सिंधु ने हर भारतीय का सिर फर्क से ऊंचा कर दिया था। यह पल पीवी सिंधु के लिए तो स्‍पेशल था ही साथ ही देशभर के लोगों ने पीवी सिंधु की वाहवाही की थी। यह मैडल मास्‍टर ब्‍लास्‍टर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी इतना खास लगा कि उन्‍होंने पीवी सिंधु को एक कार गिफ्ट कर दी। सचिन तेंदुलकर ने रियो ऑलंपिक में सिल्‍वर मैडल जीतने पर पीवी सिंधु को BMW कार गिफ्ट की थी।

6/10

पीवी सिंधु को पसंद है स्‍वीमिंग, योगा और मेडिटेशन (She Likes Yoga, Swimming And Meditation)

पीवी सिंधु ने एक बार अपने इंटरव्‍यू में कहा था कि जब वो बैडमिंटन की प्रेक्टिस नहीं करती हैं तो स्‍वीमिंग, मेडिटेशन और योगा करना पसंद करती हैं। मेडिटेशन और योगा करने से जहां फिजिकल हेल्‍थ अच्‍छी होती है वहीं मेंटल हेल्‍थ भी बूस्‍ट होती है। इसके अलावा पीवी सिंधु की इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट भी बताती हैं कि उन्‍हें स्‍वीमिंग, योगा और मेडिटेशन कितना पसंद है। Also Read - महिलाओं में बच्चेदानी खिसकने के 7 संकेत

7/10

बहुत बड़ी फूडी हैं पीवी सिंधु (PV Sindhu Is A Big Foodie)

पीवी सिंधु एक प्रोफेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए प्रोपर डाइट प्‍लान फॉलो करती हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि पीवी सिंधु बहुत बड़ी फूडी भी हैं। पीवी सिंधु को मीठी दही और आइसक्रीम खाना बहुत पसंद है। लेकिन साल 2016 में रियो ऑलंपिक के दौरान पीवी को अपनी फेवरेट चीज मीठी दही से दूर रहना पड़ा था। पीवी सिंधु के कोच पुल्लेला गोपीचंद (Pullela Gopichand) ने रियो में सिंधु द्वारा सिल्‍वर मैडल जीतने के बाद कहा था "रियो ऑलंपिक के दौरान मैनें पीवी सिंधु को मीठी दही और आइसक्रीम से एकदम दूर रखा था। लेकिन अब वो जो मर्जी खा सकती हैं।"

8/10

3 महीने तक बिना फोन के रही थी पीवी सिंधु (She Once Went Without Her Phone For 3 Months)

साल 2016 में रियो ऑलंपिक की प्रेक्टिक के दौरान पीवी सिंधु तीन महीने तक बिना फोन के रही थी। पीवी सिंधु के कोच पुल्लेला गोपीचंद ने कहा था "मैनें उनका फोन ले लिया था ताकि वो अपना फोकस प्रेक्टिस पर कर पाएं। 3 महीने तक सिंधु बिना फोन के रही थी। लेकिन अब वो टूर्नामेंट खत्‍म कर वापिस लौट रही हैं इसलिए मैं सबसे पहले उनका फोन वापिस करूंगा।"  Also Read - इस लाल रंग की सब्जी से रातभर में बाहर हो जाएगा शरीर का सारा यूरिक एसिड, रोजाना 3 तरह से करें सेवन

9/10

रोज 120km ट्रेन से ट्रेवल करती थी पीवी सिंधु (PV Sindhu Used To Travel 120km Daily To Train)

पीवी सिंधु का घर स्‍टेडियम से बहुत दूर था जिसके चलते उन्‍हें रोज ट्रेन से 120km का सफर पूरा करना पड़ता था। 12 साल से अधिक समय तक, पीवी सिंधु के पिता उन्‍हें पुलेला गोपीचंद अकेडमी छोड़ने जाते थे जहां वो प्रेक्टिस करती थी। यहां तक पहुंचने के लिए उन्‍हें 120 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था। पीवी सिंधु के पिता उन्‍हें मेरेरेदपल्ली पर ड्राप करते थे और गच्चीबौली में पुलेला गोपीचंद अकेडमी से उन्‍हें पिक करते थे। इसके लिए उन्‍हें रोज 120km का सफर तय करना पड़ता था। हाल ही में वह पुलेला गोपीचंद अकेडमी के पास शिफ्ट हुए हैं।

10/10

खुद को अपना कॉम्पेटिट मानती हैं पीवी सिंधु

पीवी सिंधु का मानना है कि वो खुद को अपना कॉम्पेटिट मानती हैं। पीवी सिंधु का मानना है कि अगर हम खुद का बेस्‍ट वर्जन तलाशने की कोशिश करेंगे तो जीत पक्‍की है। Also Read - बच्चेदानी में गांठ होने महिलाओं को शुरुआत में दिखते हैं ये 3 लक्षण, ज्यादातर महिलाएं करती हैं इग्नोर