Sign In
  • हिंदी

शरीर को एनर्जी को तेजी से बूस्ट करता है ये खास फ्रूट सलाद, जानें गर्मियों की थकान दूर करने वाले फल

Energy booster fruit salad: गर्मियों के दिनों में शरीर की एनर्जी बहुत जल्दी खत्म होती है और इसकी पूर्ति करने के लिए हम आपको कुछ खास फ्रूट्स के बारे में बताने वाले हैं। चलिए जानते हैं तुरंत एनर्जी देने वाले फ्रूट सलाद के बारे में।

Written by Mukesh Sharma | Published : May 15, 2023 3:36 PM IST

एनर्जी बूस्ट करने वाला फ्रूट (Fruit Salad To Boost Energy)

Fruit salad for energy: गर्मियों में सबसे ज्यादा थकान व कमजोरी की कमी महसूस होती है और इस कारण से की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गर्मियों के मौसम में हेल्दी रहने के लिए सही डाइट का होना बहुत जरूरी होता है, ताकि शरीर को एक्टिव व रिफ्रेश रखा जा सके। यदि आपको भी गर्मियों के दिनों में एनर्जी की कमी महसूस होती है, तो आपको भी अपनी डाइट में खास बदलाव लाने की जरूरत होती है। गर्मियों में शरीर में एनर्जी रखने के लिए सबसे ज्यादा फल व सब्जियों को डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है। इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से शरीर में एनर्जी की कमी को दूर किया जा सकता है। चलिए जानते हैं गर्मियों में एनर्जी को तेजी से बूस्ट करने वाले सलाद में किन फलों को शामिल करना जरूरी है।

तरबूज (Watermelon To Boost Energy)

गर्मियों के दिनों में तरबूज सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले फलों में से एक है, जिसका सेवन नियमित रूप से करते रहना चाहिए। गर्मियों के दिनों में तरबूज का सेवन करना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है और रोजाना अपने सलाद में कुछ टुकड़े तरबूज के जरूर डालें। Also Read - हार्ट पेशेंट को Bypass Surgery की जरूरत कब पड़ती है, जानिए बाईपास सर्जरी का पूरा प्रोसेस

खरबूजा (Muskmelon To Boost Energy)

शरीर की गर्मी को दूर करने और फ्रेश एनर्जी लाने में खरबूजा यानी मस्क मेलन काफी फायदेमंद हो सकता है। गर्मियों के दिनों में आप खूब मात्रा में खरबूजे का सेवन कर सकते हैं। यदि आपको फ्रूट सलाद पसंद है, तो कुछ टुकड़े खरबूजे उसमें जरूर शामिल करें।

आम (Mango To Boost Energy)

गर्मियों में आम का सेवन करना बेहद फायदेमंद रहता है। गर्मियों के दिनों में आम का सेवन करने से शरीर में भरपूर एनर्जी बनी रहती है, जिससे सेहत से जुड़ी समस्याएं भी दूर हो जाती हैं। अपने फ्रूट सलाद में आम को कुछ टुकड़े काटकर जरूर शामिल करें। Also Read - डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए 10 घरेलू नुस्खे

अनानास (Pineapple To Boost Energy)

अगर आपको अपनी बॉडी एनर्जेटिक रखती है, तो डाइट में फ्रूट सलाद जरूर शामिल करें और फ्रूट सलाद में अनानास होना भी जरूरी है। यह आपको जरूरी पोषक तत्व देने के साथ-साथ आपकी बॉडी को एनर्जी से भरपूर रखने में मदद करेगा।

स्ट्रॉबेरी (Strawberry To Boost Energy)

शरीर की खोई हुई एनर्जी को वापस लाने के लिए स्ट्रॉबेरी का सेवन करना आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। अपने रोजाना के फ्रूट सलाद में दो से तीन स्ट्रॉबेरी जरूर शामिल करें। इससे शरीर की एनर्जी बनी रहेगी और थकान व कमजोरी महसूस नहीं होगी। Also Read - इन 5 अनजाने कारणों से बढ़ता है कोलेस्ट्रॉल लेवल, बनता है हार्ट अटैक की वजह, जानिए कोलेस्ट्रॉल कम करने के उपाय