• हिंदी

Sudden Weight Loss: अचानक से कम हो गया है वजन तो हो सकते हैं ये 5 कारण

Sudden Weight Loss Cause: वेट लॉस करने की कोशिश बहुत से लोग करते हैं। इसीलिए, जब वजन में कमी आती है तो लोग खुश हो जाते हैं। लेकिन अगर आपका वजन अचानक ही बहुत अधिक कम हो जाए तो यह चिंता की बात होती है। जी हां, अगर आपका वजन अचानक से या बहुत तेज़ी से कम हो गया है तो, हो सकता है कि यह किसी बीमारी की वजह से हो। इसीलिए, ऐसा होने पर तुरंत अपने डॉक्टर से सम्पर्क करें। इस तरह से शरीर का वजन घटने की वजहें ये भी हो सकती हैं। (Sudden Weight Loss Causes in hindi)

Written by Sadhna Tiwari | Updated : July 21, 2020 12:45 PM IST

1/6

Excessive Weight-Loss Reasons

Sudden Weight Loss Cause: वेट लॉस करने की कोशिश बहुत से लोग करते हैं। इसीलिए, जब वजन में कमी आती है तो लोग खुश हो जाते हैं। लेकिन अगर आपका वजन अचानक ही बहुत अधिक कम हो जाए तो यह चिंता की बात होती है। जी हां, अगर आपका वजन अचानक से या बहुत तेज़ी से कम हो गया है तो, हो सकता है कि यह किसी बीमारी की वजह से हो। इसीलिए, ऐसा होने पर तुरंत अपने डॉक्टर से सम्पर्क करें। इस तरह से शरीर का वजन घटने की वजहें ये भी हो सकती हैं। (Sudden Weight Loss Causes in hindi)

2/6

Blood-sugar-level-2

डायबिटीज़: हाई ब्लड शुगर लेवल भी सडन वेट लॉस का कारण हो सकता है। जब, रक्त में ग्लूकोज़ का लेवल बढ़ जाता है, तो मसल्स को नुकसान होता है। हाई ब्लड शुगर की वजह से डिहाइड्रेशन भी हो जाता है। नतीजतन, वज़न तेज़ी से कम होता है। (Sudden Weight Loss problem) Also Read - खूबसूरती बयां करने के साथ सेहत को भी बताते हैं आपके बाल, जानिए खराब बालों की स्थिति का कारण

3/6

कैंसर: वजन तेज़ी से घटना कैंसर के शुरुआती लक्षणों में गिना जाता है। कैंसर की वजह से मरीज़ को भूख नहीं लगती। पोषण की कमी के कारण वजन तेज़ी से कम हो जाता है। (symptoms of cancer)

4/6

Difficulty-breathing

हाइपरथायराइडिज्म: यह थायरॉयड ग्लैंड से जुड़ी समस्या है, जिसका काम शरीर का मेटाबॉलिज़्म कंट्रोल करना है। जब थॉयरायड ग्लैंड में गड़बड़ी आ जाती है, तो शरीर का वजन बहुत तेज़ी से बढ़ या घट जाता है। (Sudden Weight Loss reasons) Also Read - कैंसर का जोखिम कम करने से लेकर दिल को सेहतमंद रखने तक बहुत काम का है सूर्यमुखी का तेल

6/6

Weakness

एनीमिया: शरीर में खून की कमी या एनिमिया (Anemia) शरीर को कमज़ोर बना देती है। इसमें, ब्लड में आयरन की कमी हो जाती है जिससे भूख में कमी हो जाती है। एनीमिया के मरीज़ों के शरीर में विटामिन बी12 जैसे पोषक तत्वों की भी कमी हो जाती है। ये सारी डेफिशिएंसिज़ मिलकर वजन को तेज़ी से घटा देती है। Also Read - आपकी नींद की दुश्मन हैं ये 4 आदतें, इनसे दूरी बचाएगी गंभीर बीमारियों से