
लिवर से जुड़े मल और यूरिन के लक्षण (Stool And Urine Related Symptoms Of Liver Disease)
Liver disease symptoms in stool: लिवर से जुड़ी समस्याओं का समय रहते पता लगाना और उनका इलाज करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जिसके बिना शरीर सामान्य रूप से काम नहीं कर पाता है। यही कारण है कि डॉक्टर किसी भी बीमारी का इलाज करने के लिए दवाएं देने से पहले लिवर के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए कुछ टेस्ट देते हैं। टेस्ट की मदद से यह पता लगाया जाता है कि आपका लिवर कितना हेल्दी और आपके द्वारा ली गई दवाओं पर इससे कोई असर तो नहीं पड़ने वाला है। हालांकि, सिर्फ टेस्ट ही नहीं बल्कि कुछ शारीरिक लक्षण भी आपके लिवर की खराब हेल्थ को दर्शाते हैं और जिनकी हेल्थ का पता लगाया जा सकता है। इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ लक्षणों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप लिवर के खराब होने से पहले ही उसका पता लगा सकते हैं।