• हिंदी

सिर्फ पीले रंग का मल ही नहीं टॉयलेट में बैठते ही ये 5 लक्षण बताएंगे कितना डैमेज हो चुका है आपका लिवर

Early signs of disease: शरीर में कुछ ऐसे लक्षण भी देखने को मिल सकते हैं, जो आपका लिवर खराब होने का संकेत देते हैं। इस लेख में जानें टॉयलेट में दिखने वाले कुछ ऐसे लक्षण जो आपके लिवर के डैमेज होने का संकेत हो सकते हैं।

Written by Mukesh Sharma | Published : September 27, 2023 5:01 PM IST

लिवर से जुड़े मल और यूरिन के लक्षण (Stool And Urine Related Symptoms Of Liver Disease)

Liver disease symptoms in stool: लिवर से जुड़ी समस्याओं का समय रहते पता लगाना और उनका इलाज करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जिसके बिना शरीर सामान्य रूप से काम नहीं कर पाता है। यही कारण है कि डॉक्टर किसी भी बीमारी का इलाज करने के लिए दवाएं देने से पहले लिवर के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए कुछ टेस्ट देते हैं। टेस्ट की मदद से यह पता लगाया जाता है कि आपका लिवर कितना हेल्दी और आपके द्वारा ली गई दवाओं पर इससे कोई असर तो नहीं पड़ने वाला है। हालांकि, सिर्फ टेस्ट ही नहीं बल्कि कुछ शारीरिक लक्षण भी आपके लिवर की खराब हेल्थ को दर्शाते हैं और जिनकी हेल्थ का पता लगाया जा सकता है। इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ लक्षणों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप लिवर के खराब होने से पहले ही उसका पता लगा सकते हैं।

1. गहरे रंग का पेशाब आना (Dark Colored Urine In Liver Disease)

लिवर के मरीजों में पेशाब का रंग भी गहरा हो सकता है और इसलिए टॉयलेट में जाकर पेशाब के रंग का भी ध्यान रखना भी जरूरी है। लिवर से जुड़ी कई ऐसी बीमारियां हो सकती हैं, जिनके कारण पेशाब का रंग गहरा हो जाता है और इसलिए इस बात का ध्यान रखना जरूरी है। Also Read - डाइट में बस इस 1 बदलाव से छूमंतर हो जाएगी यूरिक एसिड की परेशानी

2. मल का रंग गहरा होना (Dark Colored Stool In Liver Disease)

जिस प्रकार मल का पीला रंग लिवर से जुड़ी कई बीमारियों का संकेत होता है, उसी प्रकार गहरे रंग का मल भी लिवर से जुड़ी कई बीमारियों का संकेत हो सकता है। यदि आपको लग रहा है कि आपके मल का रंग सामान्य से ज्यादा गहरा हो गया है या फिर उसमें खून आ रहा है, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

3. चिपचिपा मल आना (Greasy Stool In Liver Disease)

जब आपका लिवर ठीक से काम नहीं कर पाता तो इससे मल में चिपचिपापन आने लग सकता है। साथ ही मल में ज्यादा चिकनाई होने के अलावा बदबू भी होने लगती है। मल से जुड़े ये लक्षण लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकते हैं, जिन्हें किसी भी कीमत पर इग्नोर नहीं करना चाहिए। Also Read - ये 8 चीजें जो रखती हैं नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना को फिट

4. मल त्यागने में परेशानी (Bowel Movement Problems In Liver Disease)

लिवर से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्याएं होना आपकी आंतों को भी प्रभावित कर सकता है। जिन लोगों का लिवर ठीक से काम नहीं कर रहा होता है, तो उनके शरीर के विषाक्त पदार्थ ठीक से निकल नहीं पाते हैं, जो पाचन को भी प्रभावित कर देते हैं और कब्ज जैसी समस्याएं हो सकती है।

5. पतला मल आना (Watery Stool In Liver Disease)

लिवर से जुड़ी किसी प्रकार की बीमारी होने पर मल जुड़ी समस्याएं जैसे दस्त आदि होना भी संभव है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लिवर सिरोसिस जैसी बीमारियों के दौरान कई बार शरीर के अंदर बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जो पेट से जुड़ी समस्याएं भी पैदा कर देते हैं। Also Read - सर्दियों में स्किन खुजला-खुजलाकर होने लगे हैं रैशेज? इन नुस्खों से करें तुरंत इसका इलाज