• हिंदी

सूर्य ग्रहण 2018 : साल के आखिरी सूर्य ग्रहण पर बरतें ये सावधानियां

साल के अंतिम सूर्यग्रहण पर गर्भवती महिलाएं रखें विशेष ध्‍यान।

Written by Yogita Yadav | Published : August 10, 2018 6:13 PM IST

1/6

Solar-eclipse

शनिवार 11 अगस्त को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण पड़ने वाला है। हालांकि यह भारत में दिखाई नहीं देगा फि‍र भी दुनिया भर के लोगों में इस खास खगोलीय घटना को लेकर जिज्ञासा है।

2/6

Solar-eclipse-aug

यहां देगा दिखाई : इस बार का सूर्य ग्रहण भारत में तो दिखाई नहीं देगा, किंतु उत्तर-पूर्वी यूरोप, रूस, कज़ाकिस्तान, तिब्बत को छोड़कर समूचे चीन, मंगोलिया, उत्तर और दक्षिण कोरिया तथा कनाडा के उत्तरी भाग में यह खंडग्रास सूर्य-ग्रहण दिखाई देगा l Also Read - Ayurveda For Health: सेहत के लिए हानिकारक है किचन में रखीं ये चीजें

3/6

Last-solar-eclipse-of Year

यह है समय : भारतीय समय के अनुसार, यह खंडग्रास सूर्य ग्रहण 11 अगस्त शनिवार को दोपहर 1 बजकर 32 मिनट पर शुरू होकर शाम 5 बजकर 1 मिनट पर समाप्त होगा l

4/6

Besil-leafs

ये है मान्यता : मान्यता है कि खाने को खतरनाक रेडिएशन से बचाने के लिए उसमें तुलसी के पत्ते डाल देने चाहिए। दूध में भी तुलसी डालना न भूलें। तुलसी के पत्ते ग्रहण के समय निकलनेवाली हानिकारक तरंगों से भोजन को दूषित होने से बचाते हैं।  Also Read -

5/6

Effects -on-eyes

आंखों के लिए विज्ञान कहता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान खतरनाक रेडिएशन निकलते हैं। जो आंख के नाजुक टिश्यूा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए इसे नंगी आंखों से देखने से परहेज करना चाहिए। वैज्ञानिक इसे पिन होल से देखने की सलाह देते हैं।

6/6

Pregnant-women

गर्भवती महिलाएं रखें ध्यान: सूर्य ग्रहण के दौरान हानिकारक रेज निकलती हैं। इसलिए इस दौरान गर्भव‍ती महिलाओं को खास सलाह दी जाती है। इस दौरान कुछ भी खाने से परहेज करना चाहिए।  Also Read - मांसपेशियों में अकड़न हो सकती है पार्किंसंस डिजीज की निशानी, इन 4 संकेतों से भी करें इसकी पहचान