• हिंदी

Anti-Ageing: हमेशा जवां दिखने के लिए फॉलो करें ये 5 स्किन केयर टिप्स, मिलेगी यंग स्किन

हेल्दी यंग स्किन के लिए लोग विभिन्न प्रकार के प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं। लेकिन, अगर आपको सही प्रॉडक्ट्स की जानकारी नहीं होगी तो, आपको फायदे की बजाय नुकसान भी हो सकता है। हम यहां लिख रहे हैं कुछ खास टिप्स, जो आपको सही ब्यूटी प्रॉडक्ट्स चुनने और हमेशा जवां दिखने में मदद कर सकती हैं।

Written by Sadhna Tiwari | Published : August 6, 2020 12:01 PM IST

1/6

Skin-ageing

Skin Care Tips: हेल्दी स्किन खूबसूरत की बढ़ाने का काम तो करती ही है । लेकिन, साथ ही आपकी उम्र भी कम दिखाती है। चेहरे पर दिखने वाली फाइन लाइन्स और झुर्रियां बढ़ती उम्र के संकेत हैं। ऐसे में इनके चेहरे पर दिखते ही लोग परेशान होने लगते हैं। बुढ़ापा छुपाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं। लेकिन, अगर आपको सही प्रॉडक्ट्स की जानकारी नहीं होगी तो, आपको फायदे की बजाय नुकसान भी हो सकता है। हम यहां लिख रहे हैं कुछ ऐसी ही चीज़ों के बारे में जो, एंटी-एज़िंग (Anti-Ageing) होती हैं और आपको हमेशा जवां दिखने में मदद कर सकती हैं। (Skin Care Tips in hindi)

2/6

Cleansing

माइल्ड क्लिंज़र का करें प्रयोग: हेल्दी, यंग स्किन के लिए स्किन क्लिंज़िग मददगार और ज़रूरी है। इसीलिए, अपनी स्किन को रोज़ाना क्लींज़ करें। इसके लिए किसी माइल्ड क्लिंज़र का इस्तेमाल करें। जो, आपकी त्वचा पर बहुत कठोर ना हो। रोज़ रात में सोने से पहले और सुबह उठने के बाद स्किन की सफाई करें करें। क्लिंजिंग के लिए आप नैचुरल ऑयल्स का भी प्रयोग कर सकते हैं। खासकर, सेंसिटिव स्किन वालों को बहुत ही सावधानी के साथ अपने लिए स्किन क्लिंज़र चुनना चाहिए। (Skin Care Tips for Anti-Ageing ) Also Read - वेट लॉस जर्नी को झटका दे सकता है प्रोटीन पाउडर, सेवन से पहले जान लें क्या करें-क्या न करें

3/6

Moisturizer-1

स्किन सीरम : एंटी-एजिंग प्रॉडक्ट्स (Anti-Ageing Products) में विटामिन सी सीरम भी शामिल होते हैं। इस प्रकार का स्किन सीरम त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। वजैसा कि विटामिन सी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। यह स्किन कोलाजन बनाने में मदद करता है। साथ ही सूरज की अल्ट्रा-वॉयलेट किरणों से भी यह आपकी स्किन को सुरक्षित रखता है। यह बहुत ही ड्राई स्किन के लिए भी अच्छे होते हैं। यह स्किन को नमी देकर महीन रेखाओं और झुर्रियों को चेहरे पर आने से रोकते हैं।

4/6

Dark Circle

अंडर आई क्रीम लगाना ना भूलें :बढ़ती उम्र का असर आंखों के आसपास की त्वचा पर भी दिखता है। क्योंकि, आंखों के आसपास डार्क स्पॉट्स और झुर्रियां दिखायी देने लगती हैं। इसके लिए, आप अंडर आई क्रीम लगाएं। यह स्किन को हाइड्रेट करके हेल्दी बनाता है। जिससे, त्वचा पर जल्दी दरारें या रिंकल्स नहीं दिखतीं। (Best Skin Care Tips in hindi) Also Read - दिमाग और पेट दोनों की सेहत को सुधारने के डबल डोज हैं ये 4 सुपरफूड्स

5/6

Exfoliation

एक्सफॉलिएशन: डेड स्किन की परत त्वचा को ड्राई और बूढ़ी दिखाती है। इसीलिए, सप्ताह में एक बार एक्सफॉलिएट ज़रूर करें। इसके लिए आप नैचुरल स्क्रब या उबटन लगा सकती हैं। (Exfoliation after 30s)

6/6

Balanced Diet

हेल्दी डायट: स्किन केयर के साथ हेल्दी बैलेंस्ड डायट लें। हरी सब्जियां, मौसमी फल, साबुत अनाज और डेयरी प्रॉडक्ट्स का सेवन करें। ताकि आपकी त्वचा को हर प्रकार के पोषक तत्व प्राप्त हो सकें। (Healthy Diet for Young Skin) Also Read - सर्दियों में शुगर कंट्रोल करने में हो रही है परेशानी, इस सब्जी का पानी पीएं, डायबिटीज रहेगी नियंत्रित