
पेट में कैंसर के लक्षण (Stomach Cancer Symptoms)
Symptoms of stomach cancer: आजकल खराब लाइफस्टाइल के कारण पाचन से जुड़ी समस्याएं बहुत ही आम हो जाती हैं। बॉडी एक्टिविटी न होना, बाहर का ज्यादा खाना और अन्य कई ऐसी लाइफस्टाइल हैबिट्स हैं, जो पाचन से जुड़ी समस्याएं पैदा कर देती हैं। लेकिन पाचन खराब होना या इससे जुड़ी कुछ समस्याएं कई बार पेट के कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का संकेत भी हो सकती है, तो ऐसे में पता कैसे लगाया जाए। भारत में भी पेट के कैंसर के मामले काफी देखे जा सकते हैं और ऐसे में हम सभी को सावधान होना जरूरी है। इसलिए ऐसी स्थितियों में एक्सपर्ट्स से सलाह लेनी जरूरी है। पाचन से जुड़ी समस्याएं हम सभी को अक्सर होती ही रहती हैं, तो ऐसे में कैसे पता लगाया जाए कि पाचन की समस्या पेट के कैंसर से तो जुड़ी हुई नहीं है। इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ लक्षणों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से पेट में कैंसर से जुड़ी समस्याओं का पता लगाया जा सकता है -