
मल में खराब किडनी के लक्षण (Kidney Disease Symptoms In Stool
Kidney related problems sign in toilet: किडनी आजकल लोगों को शरीर में मौजूद सबसे ज्यादा कमजोर और सेंसिटिव अंग बनता जा रहा है। इसके पीछे का कारण प्रमुख रूप से हमारी खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट है। खराब लाइफस्टाइल सीधे रूप से हमारी किडनी को नुकसान पहुंचाती है ही इसके साथ-साथ जब हम बीमार पड़ते हैं, तो उस दौरान खाई जाने वाली दवाएं भी किडनी पर ही प्रभाव डालती हैं। सरल शब्दों में कहें तो ऐसी स्थितियों में किडनी पर दोगुना प्रभाव पड़ता है। कई बार हमें पता भी नहीं चल पाता है और हमारी किडनी को अंदर ही अंदर नुकसान पहुंच रहा होता है। जब तक हमें पता चल पाता है, तब तक किडनी गंभीर रूप से डैमेज हो चुकी होती है। हालांकि, कुछ लक्षणों की पहचान करके किडनी से जुड़ी बीमारियों का पहले ही पता लगाया जा सकता है। इस लेख में हम आपको मल त्यागते समय महसूस होने वाले उन लक्षणों के बारे में बताएंगे, जो खराब किडनी का संकेत दे सकते हैं।