Sexual Benefits of White Musli in Hindi: आयुर्वेद में सफेद मूसली (White Musli in hindi) को बेहद ही फायदेमंद जड़ी-बूटी माना गया है। खासकर, सफेद मूसली (White Musli) पुरुषों में होने वाली कई सेक्सुअल समस्याओं को दूर करती है। इसे एक शक्तिशाली कामोत्तेजक जड़ी-बूटी कहा जाता है। इसका सांइंटिफिक नाम क्लोरोफाइटम बोरीविलियेनम (Chlorophytum borivilianum) है। इसमें एंटी-माइक्रोबियल, एंटीइन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। सफेद मूसली के जड़ से चूर्ण तैयार किया जाता है और इसका ही इस्तेमाल आयुर्वेद में (white musli benefits in hindi) कई रोगों को दूर करने में किया जाता है। मूसली के सेवन से पुरुषों (Safed Musli Benefits in Hindi) में होने वाली शारीरिक कमजोरी, स्तंभन दोष (Erectile dysfunction), नाइट फॉल, नपुंसकता, वीर्य में कमी, प्रीमैच्योर एजैकुलेशन आदि कई सेक्सुअल समस्याओं का इलाज संभव है। जानें, सफेद मूसली के सेहत लाभ क्या-क्या (Safed musli ke fayde in hindi) होते हैं....