Sex Mistakes Couple Make in Hindi: अक्सर लोग सेक्स समस्याओं (Sexual problem) को छुपाने की कोशिश करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आज भी हमारा समाज सेक्स (Sex) टॉपिक पर खुलेआम या परिवार, दोस्तों यहां तक कि खुद पति-पत्नी आपस में साझा करने से हिचक महसूस करते हैं। सेक्स के प्रति बढ़ती अरुचि, कोई सेक्सुअल समस्या (Sexual problem), शारीरिक स्टैमिना (Physical stamina) की कमी, उत्तेजना की कमी, प्रीमैच्योर एजैकुलेशन (Premature ejaculation), नपुंसकता (Impotency), इरेक्टाइल डिस्फंक्शन (Erectile dysfunction in men) जैसी समस्याओं से ग्रस्त रहेंगे, लेकिन कभी किसी से इसके बारे में बताएंगे नहीं। इससे शादीशुदा जिंदगी (Married life and sex) में खटास आने लगती है। कुछ भारतीय अपनी सेक्सुअल समस्याओं को डॉक्टर से बताने की बजाय कुछ सुनी-सुनाई बातों, विज्ञापनों, टोटकों, मिथकों पर भरोसा करके, उन्हें ही अपनाने लगते हैं, जिसका लाभ होने की बजाय सेक्सुअल सेहत को नुकसान (sex mistakes which can ruin sex life) ही पहुंचता है। जानिए, आमतौर पर सेक्स पावर या स्टैमिना (Sex power) को बढ़ाने के लिए लोग कौन सी गलतियां (mistakes men make to increase sex power) करते हैं...