• हिंदी

पति-पत्नी के बीच दूरियां लाती हैं ये बातें, बोलने से पहले सौ बार सोचें

5 common mistake in relationship: पति-पत्नी के बीच का रिश्ता बेहद ही प्यारा और मजबूत होता है, लेकिन कभी-कभी अनजाने में हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जो हमारे रिश्ते के लिए नासूर बन जाती है। आइए जानते हैं कुछ ऐसी बातें जो पति-पत्नी को एक दूसरे से कभी नहीं बोलनी चाहिए।

Written by intern23.seo | Updated : September 27, 2023 6:56 PM IST

रिश्ते बिगाड़ सकती हैं ये बातें

ये हम सभी जानते हैं कि किसी भी रिश्ते में यदि लंबे समय तक बात न हो तो उसमें पहले जैसी गर्मजोशी नहीं रह जाती है। वहीं बात करें शादी शुदा लोगों की तो उन्हें अपने रिश्ते में मिठास बनाए रखने के लिए थोड़ा ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होती है। क्योंकि जब हम पार्टनर्स होते हैं तो जीवन में ऐसे काफी पल आते हैं जब कपल्स के बीच मनमुटाव देखने को मिलता है। जिसे यदि समय रहते ठीक न किया जाए तो ये उनके रिश्तों में खटास पैदा कर देता है। आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको अपने साथी से कभी मजाक में भी नहीं बोलनी चाहिए।

तुम अपने पेरेंट्स के जैसे हो

कभी भूलकर भी कपल्स को अपने साथी की तुलना उसके माता-पिता के साथ नहीं करनी चाहिए। ये उनके रिश्ते में जहर का काम करता है। यदि आपको अपने साथी की कोई बात खराब लग रही है तो इस बात की शिकायत सीधे उनसे करें। माता-पिता से संबंधित कुछ भी गलत बोलना किसी को भी बेहद बुरा लग सकता है। Also Read - क्या कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक हो सकती है चीन में फैल रही फेफड़ों की बीमारी? भारत में एडवाइजरी जारी

काश मेरी शादी तुमसे न हुई होती

शादी हमारे यहां बड़ा ही पवित्र और आत्मीय संबंध माना जाता है, लेकिन कभी कभी नासमझी में लोग ये तक बोल जाते हैं कि काश मेरी शादी आपसे न हुई होती। ऐसा बोलना आपके साथी को बेहद बुरा लग सकता है। किसी भी परिस्थिति में ये सब बोलने की बजाय अपने मौजूदा रिश्ते को सुधारने की कोशिश करें।

सारी परेशानी का कारण तुम हो

ये सच है कि किसी भी रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, इसके साथ ही जीवन का भी यही हाल है, कभी सुख तो कभी दुख जीवन में लगा ही रहता है। लेकिन कुछ लोग नासमझी के कारण किसी भी समस्या के आने पर उसका पूरा इल्जाम अपने साथी पर रख देते हैं। ये बिल्कुल अच्छा नहीं है। इसके बजाय आप दोनों मिलकर उस समस्या का समाधान करें। Also Read - कब्ज से परेशान होकर बार-बार जाते हैं टॉयलेट, रात को सोने से पहले दूध में डालकर पीएं ये खास चीज

मैं तुम्हें प्यार नहीं करता

ये शब्द किसी भी रिश्ते को खत्म करने के लिए काफी हैं। इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल हमें किसी भी स्थिति में नहीं करना चाहिए। यदि आपको लगता है कि आपका प्यार साथी के लिए सच में कम हो रहा है तो कुछ समय उनके साथ अलग से बताएं और अपने रिश्ते में नई ऊर्जा का संचार करें।

तुम बहुत खराब माता/पिता हो

वैसे तो बच्चे हमारे रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बना देते हैं, लेकिन कभी कोई बात बच्चों को लेकर हो भी जाए तो उसमें कभी हल्के शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। अपने साथी को उसकी पेरेंटिंग स्किल के लिए अपमानित करना आपके रिश्ते को काफी बिगाड़ सकता है। आपको बच्चे के सामने एक-दूसरे से पूरे आदर के साथ बात करनी चाहिए। Also Read - Juice to Increase Hemoglobin: हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए रोज पिएं ये जूस, Watch Video