
कच्ची लाल प्याज से कंट्रोल होगा Bad Cholesterol!
High cholesterol : कोलेस्ट्रॉल घटाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते फिर चाहे वो दवाओं का सही समय पर सेवन हो या फिर घरेलू नुस्खों को आजमाना। लेकिन जब आपकी थाली में मौजूद एक चीज ही आपके लिए ये काम कर दे, तो? जी हां, आपकी थाली में मौजूद कच्चा प्याज ही कोलेस्ट्रॉल (Onion in High Cholesterol)के लिए संजीवनी बूटी साबित हो सकता है। अब तो रिसर्च ने भी मान लिया है कि प्याज में कोलेस्ट्रॉल लेवल को प्रभावित करने वाले गुण होते हैं। आपको बता दें कि हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल न सिर्फ आपकी नसों को पतला बनाने का काम करता है बल्कि ह्रदय रोग के खतरे को भी बढ़ाता है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप सिर्फ प्याज की मदद से कोलेस्ट्रॉल को कम (How onion reduces cholesterol) कर सकते हैं।