Sign In
  • हिंदी

हार्ट अटैक और डायबिटीज जैसे रोग पैदा कर सकता है मुंह की ठीक सफाई न रखना, ऐसे मेंटेन रखें ओरल हाइजीन

Oral hygiene tips: यदि आप अपने मुंह की स्वच्छता का ध्यान नहीं रख पा रहे हैं, तो शरीर में कई बड़ी बीमारियां पैदा हो सकती हैं और इनमें डायबिटीज व हार्ट अटैक जैसी बीमारियां भी शामिल हैं। जानें ओरल हाइजीन रखने के तरीके

Written by Mukesh Sharma | Published : March 22, 2023 4:28 PM IST

मुंह की स्वच्छता है जरूरी (Oral Hygiene Is Important)

How to maintain oral hygiene: शरीर के अन्य अंगों की तरह मुंह की सफाई रखना भी बहुत जरूरी है। हमारा शारीरिक स्वास्थ्य हमारी ओरल हेल्थ पर भी निर्भर करता है। यदि आप मुंह की स्वच्छता को मेंटेन रख रहे हैं, तो आपके स्वास्थ्य में लगातार सुधार होता रहता है। ठीक इसी प्रकार यदि आप अपने मुंह की स्वच्छता का ध्यान नहीं रख पा रहे हैं, तो शरीर में कई बड़ी बीमारियां पैदा हो सकती हैं और इनमें डायबिटीज व हार्ट अटैक जैसी बीमारियां भी शामिल हैं। दरअसल कुछ अध्ययनों में पाया गया है कि मुंह की सफाई न रख पाने से मुंह के अंदर सूजन बढ़ने लगती है, जिसके कारण शरीर के ब्लड शुगर मैनेज करने की क्षमता भी प्रभावित हो जाती है। वहीं मुंह की सफाई न रखने से मसूड़ों में सूजन आने लगती है और यह हार्ट से जुड़ी समस्याएं पैदा कर सकता है। मुंह में मौजूद बैक्टीरिया शरीर के अंदर जाकर ब्लड में मिल सकता है, जो हार्ट या हार्ट वाल्व को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए मुंह की सफाई रखना भी बहुत जरूरी है। चलिए जानते हैं ओरल हाइजीन मेंटेन करने वाले टिप्स के बारे में

1. दिन में दो बार ब्रश (Brush Twice A Day)

ब्रश करना एक रेगुलर प्रैक्टिस है और इसे स्किप नहीं करना चाहिए। खाना खाने से पहले और बाद ब्रश करना अच्छी प्रैक्टिस है। अगर आप इतना समय नहीं निकाल पा रहे हैं, तो सुबह और शाम दो समय ब्रश जरूर करें। नियमित ब्रश करने से ओरल हाइजीन को मेंटेन रखने में मदद मिलेगी। Also Read - मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाता है चलना-फिरना, जानें किन बातों का रखें ध्यान

2. फ्लॉसिंग है जरूरी (Flossing Is Important)

ब्रश करने के साथ-साथ फ्लॉसिंग करने की आदत भी जरूर डाल लें, ताकि दांतों के बीच भी गंदगी जमने न पाए। दांतों के बीच मैल जमने से उसमें बैक्टीरिया पैदा होने लगते हैं और उससे कई तरह के इन्फेक्शन व अन्य स्वास्थ्य समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है।

3. माउथवॉश का उपयोग करें (Use Mouthwash Everyday)

दांतों की सड़न व मुंह के अंदर किसी भी प्रकार की बीमारी होने के खतरे को कम करने के लिए नियमित रूप से माउथवॉश का इस्तेमाल भी करना चाहिए। अच्छी क्वालिटी के माउथवॉश का इस्तेमाल करें, जो मुंह की दुर्गंध को दूर करने के साथ-साथ ओरल थ्रश जैसी समस्याएं भी न होने दे। Also Read - ऑस्ट्रिलया की ये सब्जी कोरोनावायरस को 99.9 फीसदी कर रही नष्ट, स्टडी में एक्सपर्ट्स ने बताया चमत्कार

4. टूथ फ्रेंडली डाइट (Have Tooth Friendly Diet)

ओरल हाइजीन को मेंटेन रखने के लिए दांतों का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। इसलिए ऐसी डाइट लें जो आपके दांतों को स्वस्थ रखे और उन्हें जरूरी पोषण भी प्रदान करे। बहुत ज्यादा ठंडे, मीठे या तले हुए फूड्स न खाएं जैसे आइसक्रीम व मिठाइयां आदि।

5. रूटीन डेंटल चेकअप (Dental Check Up Routine)

ओरल हाइजीन को मेंटेन रखने के लिए सही नियमित रूप से चेकअप कराना बहुत ही जरूरी है। दांतों से जुड़ी किसी भी बीमारी का पता लगाने के लिए हर छह महीने में एक बार यानी साल में दो बार अपने डेंटिस्ट से चेकअप करवा लेना चाहिए। ऐसा करने से ओरल हेल्थ से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या का समय से पहले ही पता लगाया जा सकता है। Also Read - सारा अली खान की बेदाग स्किन के पीछे हैं ये नेचुरल तरीके