Gandhi Health Key
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) हमेशा कहते थे कि कोई व्यक्ति जो करना चाहता है वह वैसा ही बन जाता है। इसका अर्थ है कि व्यक्ति अपनी पर्सनालिटी को लेकर जिस तरह की सोच रखता है उसका व्यक्तित्व वैसा ही बन जाता है। जैसे, लोग अक्सर किसी नयी चुनौती को आता देख मान लेते हैं कि वे नहीं कर पाएंगे, इससे उनका आत्मविश्वास कम हो जाता है। कई बार व्यक्ति किसी कार्य को करने में सक्षम तो होता है लेकिन, अपने मन मैं बैठे डर की वजह से वह काम नहीं कर पाता। गांधी जी के कथन का अर्थ यही था कि व्यक्ति अपना भविष्य और अपनी पर्सनालिटी दोनों खुद बना सकता है। गांधीजी के कुछ ऐसे ही विचारों से (Things Kids Can Learn From Mahatma Gandhi) अगर आप अपने बच्चों को अवगत कराते हैं, तो यह भविष्य में उन्हें मानसिक स्तर पर स्ट्रॉन्ग बनने और व्यक्तित्व निर्माण में सहायता कर सकता है। (Parenting Tip)