माधुरी दीक्षित की पेरेंटिंग टिप्स
माधुरी दीक्षित बॉलीवुड ( Madhuri Dixit) की वो सफल एक्ट्रेस हैं जिनके जैसा मुकाम पाना हर एक्ट्रेस का सपना होता है। माधुरी की फैन फॉलोइंग सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है। भले ही माधुरी 90s की टॉप एक्ट्रेस रही हो, लेकिन आज की पीढ़ी भी माधुरी की एक्टिंग और अदाओं की उतनी ही कायल है जितने उस समय के लोग रहे हैं। हालांकि माधुरी ने ये मुकाम पाने के लिए काफी मेहनत की है। उनका बॉलीवुड में कोई गॉड फाइर नहीं था। इसके बावजदू उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से खुद को साबित किया है। और यही चीज वह अपने बच्चों को भी सिखाती हैं। बच्चे होने के बाद माधुरी ने अपना पूरा फोकस अपने करियर पर नहीं बल्कि अपने बच्चों और फैमिली पर किया है। माधुरी दीक्षित ( Madhuri Dixit) एक बहुत ही सिंपल और सुलझी हुई मॉम हैं। यही कारण है कि वह अपने बच्चों को भी वो सब सिखाती हैं जो उन्होंने अपने एक्सपीरियंस से सीखा है। जब माता-पिता बच्चों को अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें और अनुभव बताते हैं तो इससे न सिर्फ बच्चों और पेरेंट्स की बॉन्डिंग मजबूत होती है बल्कि बच्चों को छोटी उम्र में ही जीवन का पाठ मिल जाता है, जो उन्हें आगे चलकर कामयाब होने में मदद करता है। माधुरी अपने कई इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि वो अपने बच्चों को सेफ डिपेंड होना और डाउन टू अर्थ होना सिखाती हैं। आइए एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ( Madhuri Dixit) से जानते हैं परफेक्ट मॉम और पेरेंटिंग की बेस्ट टिप्स-