Sign In
  • हिंदी

Breastmilk बढ़ाने के लिए महिलाएं खाएं ये 5 चीजें

इन चीजों को खाने से बढ़ेगा दूध का उत्पादन, आपका बच्चा भूख की वजह से नहीं रोएगा बार-बार!

Written by Editorial Team | Published : August 23, 2017 11:45 AM IST

Galactagogue-foods Common Lactogenic Foods To Increase Breast Milk Supply

गैलेक्टोगोग्स (Galactagogues) ऐसे ड्रग्स या फूड्स हैं, जो स्तनपान कराने वाली महिलाओं में दूध के उत्पादन को बढ़ाते हैं। अहमदाबाद की न्यूट्रिशनिस्ट और डायटीशियन डॉक्टर स्वाति दबे आपको खाने-पीने की कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रही हैं जिनमें भरपूर मात्रा में गैलेक्टोगोग्स पाए जाते हैं।

Ghee Common Lactogenic Foods To Increase Breast Milk Supply

घी- घी ब्रेस्ट मिल्क उत्पादन और पाचन में मदद करता है। इसलिए स्तनपान कराने वाली महिलाओं को रोजाना कम से कम दो चम्मच घी खाना चाहिए।  Also Read - प्याज-लहसुन वाले खाने से मुंह की सड़ान दूर करेंगे ये 5 नुस्खे! जानें क्या खाएं, जिससे न आए मुंह से बांस

Goondh Common Lactogenic Foods To Increase Breast Milk Supply

गोंद- उत्तर भारत में गोंद के लड्डू बहुत मशहूर हैं। ऐसा माना जाता है कि इससे दूध की आपूर्ति बढ़ती है। गोंद के लड्डू बनाने के लिए आप उसमें गुड़ और नट्स भी मिला सकते हैं।

Methi-seeds Common Lactogenic Foods To Increase Breast Milk Supply

मेथी के बीज- स्तनपान कराने वाली महिलाओं को अक्सर मेथी के बीज खाने की सलाह दी जाती है। यह ना केवल ब्लड ग्लूकोज को कंट्रोल रखते हैं बल्कि दूध का उत्पादन भी बढ़ाते हैं।  Also Read - Dilip Joshi Weight Loss: जिम गए बिना दिलीप जोशी ने घटा लिए 16 किलो, इस 1 नेचुरल तरीके से किया वेट लॉस

Milk1 Common Lactogenic Foods To Increase Breast Milk Supply

दूध- स्तनपान कराने वाली महिलाओं को रोजाना आठ गिलास पानी पीने के अलावा एक गिलास दूध पीना चाहिए। दूध कैल्शियम का एक बड़ा स्रोत है।

Sesame-seeds Common Lactogenic Foods To Increase Breast Milk Supply

तिल के बीज- कैल्शियम से भरपूर तिल के बीज हड्डियों के लिए बेहतर हैं और ब्रेस्ट मिल्क के उत्पादन को भी बढ़ाते हैं। आप तिल के बीज को लड्डू, चटनी और सब्जी में मिलाकर खा सकते हैं।  Also Read - टाटा-अंबानी जैसी सफलता चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान, जानिए सफलता के 5 सूत्र