• हिंदी

Parenting Tips: इस तरह बढ़ाएं बेटी का आत्मविश्वास, तभी मिलेगी उसके हौंसले को उड़ान

Parenting Tips: अगर आप अपनी बेटी को कॉन्फिडेंट बनाना चाहते हैं, तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें।

Written by priya mishra | Published : September 24, 2023 1:35 PM IST

बेटी को कॉन्फिडेंट बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Parenting Tips: इस बात में कोई दोराय नहीं है कि अब बेटे और बेटियों में कोई फर्क नहीं रह गया है। आज के समय में लड़कियां भी लड़कों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं। वो दौर कुछ और था जब लड़कियां घर की चार दीवारी में बंधकर रह जाती थीं। आज के समय में लड़कियां चांद तक भी पहुंच चुकी हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी बेटी आत्मनिर्भर बने और बिना किसी से डरे अपने सपनों को पूरा करे, तो आपको उसमें आत्मविश्वास पैदा करना होगा। बतौर पेरेंट्स, आपकी यह जिम्मेदारी बनती है कि आप अपनी बेटी के सेल्फ एस्टीम (आत्म सम्मान) और कॉन्फिडेंस को बढ़ाने में उसकी मदद करें। आज राष्ट्रीय बेटी दिवस (डॉटर्स डे) के मौके पर हम आपको बताएंगे कि आप अपनी बेटी के कॉन्फिडेंस को कैसे बढ़ा सकते हैं?

बेटी को निर्णय लेने दें

अपनी बेटी को फैसले खुद लेने की आजादी दें। बचपन से ही अपनी बेटी को सिखाएं कि उसे खुद की देखभाल कैसे करनी है? आप जीवन के हर मोड़ पर आप उसके साथ उसकी ताकत बनकर खड़े रहें। इससे वह किसी भी नई चीज को आजमाने से डरेगी नहीं।  Also Read - Gadar 2 एक्टर सनी देओल से सीखें बच्चों की परवरिश का तरीका, कहा बच्चों से नहीं रखता दोस्ती वाला रिश्ता

बेटी की तारीफ करें

माता-पिता को हमेशा अपनी बेटी के अच्छे कामों को तारीफ करनी चाहिए। अगर आप उसकी तारीफ करेंगे, तो इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह खुद को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित होगी। अगर आप अपनी बेटी की सराहना करेंगे, तभी बाहर वाले भी उसकी सराहना करेंगे।

खुलकर बात करें

आपको अपनी बेटी का दोस्त बनना चाहिए। उससे हर विषय पर खुलकर बात करनी चाहिए। अपनी बेटी को यह सीख दें कि उसके लिए क्या सही है और क्या गलत। अपनी बेटी को पूरी तरह बोलने का मौका दें और उसकी बातों को ध्यान से सुनें। उसे खुद को खुलकर एक्सप्रेस करने दें, ताकि वह अपने मन की बातें आपसे शेयर कर सके।  Also Read - सोते समय बच्चों को कहानियां सुनाने के हैं कई फायदे, दिमाग तेज करने के साथ मिलते हैं ये 5 लाभ

बॉडी इमेज के प्रति बनाएं पॉजिटिव

एक पेरेंट के तौर पर यह जरूरी है कि आप अपनी बेटी को उसकी बॉडी इमेज के प्रति सकारात्मक बनाएं। उसे समाज की बनाई ब्यूटीफुल गर्ल और परफेक्ट बॉडी वाली छवि से आगे सोचने के लिए प्रेरित करें। कभी भी अपनी बेटी के फिगर या कंप्लेक्शन को लेकर कोई ऐसा गलत कमेंट न करें, जिससे उसका कॉन्फिडेंस कम हो।

बेटी को आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करें

लड़कियों को अक्सर यह सुनने को मिलता है कि यह लड़कियों का काम नहीं है। कई बार पेरेंट्स ही कह देते हैं कि यह तुमसे नहीं हो पाएगा। लेकिन यह वाक्य उसके कॉन्फिडेंस को बुरी तरह तोड़ सकता है। अगर आपकी बेटी कुछ नया करने की कोशिश कर रही है, तो उसको आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करें। अपनी बेटी को यह सीख दें कि लड़की हर वह कम कर सकती है, जो एक लड़का कर सकता है।  Also Read - 5 से 7 साल के बच्चों को जरूर सिखाएं ये 5 चीजें, हमेशा रहेंगे सुरक्षित अनुशासित और जिम्मेदार