Sign In
  • हिंदी

हनुमान जी के ये 7 नाम हैं एकदम मॉडर्न और पावरफुल, अपने लाडले के लिए चुनें सबसे लेटेस्ट नाम

अगर आपके भी घर में बेटे का आगमन हुआ है तो उसे आप भगवान हनुमान का कोई एक नाम दे सकते हैं कुछ अच्छे नामों के बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं।

Written by Atul Modi | Updated : March 10, 2023 5:02 PM IST

हनुमान जी से जुड़े बच्चों के नाम

सनातन हिंदू धार्मिक ग्रंथों के अनुसार हनुमान जी अमरत्व को प्राप्त हैं। ऐसा माना जाता है कि भगवान हनुमान अपने उसी स्वरूप में आज भी हैं जैसे वह प्रभु श्रीराम के साथ थे। हनुमानजी के भक्त शक्ति स्वास्थ्य सुरक्षा और सफलता के लिए उनकी पूजा करते हैं। भगवान हनुमान अपने भक्तों की बाधाओं दुर्भाग्य बीमारियों व कष्टों का निवारण करते हैं। पर आप हनुमानजी के भक्त हैं और अपने बच्चे का नाम उनके नाम पर रखना चाहते हैं तो यहां हम आपको उनके नाम से जुड़े कुछ ऐसे नामों के बारे में बता रहे हैं जो आपको बहुत पसंद आएंगे।

मकरध्वज

मकरध्वज भगवान हनुमान के पुत्र हैं। ग्रंथों में ऐसा लिखा गया है कि मकरध्वज हनुमान जी के पसीने से जन्मे थे। मकरध्वज की चर्चा रामायण के अलग-अलग खंडों में की गई है।  Also Read - फ्रिज में 'जहर' समान ये 8 फूड्स

रुद्रांश

हनुमान जी को भगवान शिव का रूद्र अवतार माना जाता है। धर्म ग्रंथों में कहा गया है कि हनुमान जी भगवान शिव के ही रूप है। इसीलिए भगवान हनुमान को रुद्रांश कहा जाता है। आप अपने बच्चे का नाम रुद्रांश रख सकते हैं। 

चिरंजीवी

हनुमान जी का 1 नाम चिरंजीवी भी है। चिरंजीवी का मतलब अमरता से है। हनुमान जी उन देवताओं में से हैं जिन्हें अमरत्व प्राप्त है। हनुमान जी अजर अमर हैं। आप भी अपने बच्चों का नाम चिरंजीवी रख सकते हैं। Also Read - World malaria day 2023: एरिया में बढ़ रहे मच्छर? छोटे बच्चों में ये 5 लक्षण दे सकते हैं मलेरिया का संकेत

महावीर

हनुमान जी का 1 नाम महावीर भी है जिसका जिक्र हनुमान चालीसा में भी आता है। महावीर का मतलब, जो वीरों से भी वीर होता है उसे महावीर कहते हैं। बच्चों का महावीर नाम बहुत ही अच्छा लगेगा। 

रुद्राय

रुद्राय का मतलब 'भगवान शिव से उत्पन्न' है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हनुमान जी भगवान शिव के ही रुद्रावतार हैं। भगवान हनुमान शिवजी से ही उत्पन्न हुए हैं ऐसा पुराणों में अंकित है। Also Read - जानें खाना खाने के दौरान पानी पीना कितना सही और कितना गलत?

शौर्य 

शौर्य नाम भगवान हनुमान से ही जुड़ा है। शौर्य का मतलब, जो निर्भय पराक्रमी और बहादुर है उसे शौर्य कहा जाता है। शौर्य नाम आजकल के मॉडर्न जमाने में बहुत ही फेमस है। 

तेजस

तेजस नाम भगवान हनुमान जी से ही जुड़ा हुआ है। तेजस का मतलब ऐसे व्यक्तित्व से जो ओज और तेज से परिपूर्ण हो। आप भी अपने बच्चों का नाम तेजस रख सकते हैं।  Also Read - सुबह 1 चम्मच गर्म पानी में ये बीज बंद नसों को खोलेंगे! शौच में निकल जाएगी गंदगी के साथ-साथ शरीर पर जमा चर्बी