• हिंदी

गर्मी में पपीता नहीं पपीते के बीज देंगे शरीर को ये 5 फायदे! निकाल फेंकेंगे शरीर की जिद्दी चर्बी, होंगे ये कमाल

Papita beej khaney ke fayde : गर्मी के दिनों में पपीते के बीज न सिर्फ आपकी बढ़ती तोंद को अंदर कर सकते हैं बल्कि आपको कई गंभीर बीमारियों से बचाने में भी मदद कर सकते हैं।

Written by Jitendra Gupta | Published : May 22, 2023 5:04 PM IST

पपीते के बीज देंगे शरीर को ये 5 फायदे

Papita beej khaney ke fayde : गर्मी का सीजन आते ही ठंडे-ठंडे फूड्स का सेवन करने का चलन बढ़ जाता है और जिस हिसाब से गर्मी पड़ रही है ऐसे में शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ फिट रहना बहुत जरूरी हो जाता है। गर्मी के दिनों में आम, खरबूज, तरबूज और पपीता जैसे फल शरीर के लिए बहुत गुणकारी साबित होते हैं। जब बात पेट को ठंडा और हेल्दी रखने की होती है तो पपीता (Papita health benefits in hindi) आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ पपीता ही नहीं बल्कि इसे बीज भी ढेर सारे गुणों से संपन्न होते हैं? शायद आपको न पता हो लेकिन गर्मी के दिनों में पपीते के बीज न सिर्फ आपकी बढ़ती तोंद को अंदर कर सकते हैं बल्कि आपको कई गंभीर बीमारियों से बचाने में भी मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं गर्मी के दिनों में पपीते के बीज (Papita Seeds in hindi) खाने से होने वाले फायदे।

1-वजन घटाने में फायदेमंद ( Papita Seeds In Weight Loss)

कई स्टडी इस बात को साबित कर चुकी हैं कि पपीते के बीज में मौजूद फाइबर आपके पाचन तंत्र के लिए बहुत गुणकारी है। इतना ही नहीं पपीते के बीज मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने के साथ-साथ शरीर से विषाक्त पदार्थों को भी बाहर निकालने का काम करते हैं। इतना ही नहीं ये बीज वजन घटाने में भी मदद करते हैं।  Also Read - सफेद बालों को एक सप्ताह में काला कर देगा यह हर्बल तेल, जानें घर पर बनाने का तरीका

2-कैंसर रोधी गुण ( Papita Seeds In Anti-Cancer Properties)

पपीते के बीजों में पॉलीफेनॉल्स जैसे शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो न सिर्फ कैंसर के खतरे को कम करने में मदद करते हैं बल्कि इसमें मौजूद आइसोथियसाइनेट्स शरीर में कैंसर कोशिकाओं को बनने और बढ़ने दोनों से ही रोकता है। इसलिए पपीते के बीजों को इतना हेल्दी माना जाता है।

3-पीरियड्स के दर्द को करे कम ( Papita Seeds Reduces Menstrual Pain)

पपीते में कैरोटीन नाम का यौगिक पाया जाता है, जो कि शरीर में एस्ट्रोजन के उत्पादन को नियंत्रित करपने में मदद करता है। वहीं पपीते के बीज मासिक धर्म को लाने से लेकर पीरियड्स के डेट की गति बढ़ाने और दर्द को कम करने में प्रभावी है। आप नियमित रूप से पपीते के बीज का सेवन कर खुद को फिट रख सकती हैं।  Also Read - बच्चों को बार-बार डांटने पर उनके मेंटल हेल्थ पर पड़ता है गहरा असर, पेरेंट्स भूलकर भी न करें ये गलती 

4-सूजन करे कम (Papita Seeds Reduce Inflammation)

पपीते के बीज ढेर सारे गुणों के साथ-साथ विटामिन सी और फ्लेवनॉयड्स, एल्कालॉयड्स और पॉलीफेनॉल्स जैसे यौगिक से भरे हुए होते हैं। ये सभी यौगिक एंटीइंफ्लेमेटरी प्रभाव छोड़ते हैं। पपीते के बीजों में इतनी शक्ति होती है कि आपके शरीर की सूजन को कम करने में ये काफी प्रभावी पाए जाते हैं।

5-कोलेस्ट्रॉल लेवल करे कंट्रोल (Papita Seeds Lowers Cholesterol Levels)

पपीते के बीज में मौजूद मोनोअनसैच्युरेटेड फैटी एसिड न सिर्फ शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद करता है बल्कि बैड कोलेस्ट्रॉल को भी घटाता है। पपीते के बीज में मौजूद फाइबर शरीर में मौजूद बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी कम करता है। इसलिए आपको इनका सेवन जरूर करना चाहिए।  Also Read - केरल में धीरे-धीरे पांव पसार रहे बांग्लादेशी निपाह वेरिएंट से मौतें ज्यादा! बचाव कार्य तेज