
बच्चों के दांतों को स्वस्थ रखें ऐसे
Good Oral Hygine Hbaits For Kids: छोटे बच्चों को मीठी चीजें जैसे टॉफी, कुकीज, कोल्ड्रिंक्स और आइसक्रीम खाने-पीने का खूब शौक होता है और बच्चे मौका मिलते ही इन चीजों का लुत्फ जरूर उठाते हैं। मां-बाप और रिश्तेदार भी अक्सर लाड़-प्यार में बच्चों को चॉकलेट और आइसक्रीम जैसी चीजें खाने के लिए देते हैं। लेकिन, इन सबके सेवन से बच्चों की ओरल हेल्थ पर खराब असर पड़ता है। बच्चों के दांत धीरे-धीरे सड़ने लगते हैं, उनमें कैविटी और काले दाग-धब्बे दिखायी देने लगते हैं । इनसे दांतों में दर्द होने लगता है और कई बार बच्चों के दांत भी पूरी तरह खराब हो जाते हैं।