
बैड कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल ड्रिंक (Drink For Bad Cholesterol)
कोलेस्ट्रॉल आज के समय में सबसे ज्यादा खतरनाक बीमारियों में से एक बन चुका है, जिसके कारण हार्ट डिजीज व स्ट्रोक के मामलों में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ना एक गंभीर बीमारी है और डायबिटीज व हाई ब्लड प्रेशर जैसी क्रोनिक बीमारियों की तरह इसका भी जड़ से कोई इलाज नहीं है। हालांकि, सही लाइफस्टाइल और उचित डाइट के माध्यम से इससे होने वाली परेशानियों को कंट्रोल किया जा सकता है। बैड कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल रखने के लिए आमतौर पर सही डाइट की आवश्यकता होती है, जिसमें ज्यादातर खाने की चीजें या यानी फूड्स के बारे में ही ज्यादा बताया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि बैड कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने लिए सही ड्रिंक होना भी जरूरी है। इस लेख में हम आपको 5 ऐसे नेचुरल ड्रिंक के बारे में बताने वाले हैं, जो बॉडी से बैड कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद कर सकते हैं।