• हिंदी

धमनियों से बैड कोलेस्ट्रॉल का सफाया करने में दवाएं भी हैं इनके आगे फेल, जानें ऐसी 5 हर्ब्स के बारे में

Herbs for high cholesterol: कोलेस्ट्रॉल के मरीजों के लिए सिर्फ दवाएं ही नहीं बल्कि कुछ आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद माना जाता है। चलिए जानते हैं धमनियों से बैड कोलेस्ट्रॉल दूर करने के लिए हर्ब्स।

Written by Mukesh Sharma | Published : August 27, 2023 12:59 PM IST

हाई कोलेस्ट्रॉल के लिए जड़ी-बूटियां (Herbs For High Cholesterol)

बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए बहुत सी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है, इसमें जीवन शैली, डाइट और दवाएं प्रमुख मानी जाती हैं। लेकिन आयुर्वेद एक्सपर्ट्स यह भी मानते हैं कि अगर जीवनशैली और खानपान में सुधार किया जाए तो दवाओं की निर्भरता को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसके साथ ही आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों व अन्य नेचुरल हर्ब्स की मदद से भी शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद मिल सकती है और इससे दवाओं पर आपकी निर्भरता कम हो जाती है। यदि आप या आपके परिवार में कोई भी व्यक्ति बैड कोलेस्ट्रॉल से परेशान है, तो इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही खास चीज के बारे में बताने वाले हैं। चलिए जानते हैं ऐसे नेचुरल हर्ब्स के बारे में जो आपकी धमनियों में बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकता है।

1. तुलसी (Basil For Cholesterol)

हाई कोलेस्ट्रॉल से पीड़ित मरीजों के लिए तुलसी के पत्ते भी काफी अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। इनमें खास तरह के औषधीय तेल होते हैं, जो ट्राइग्लिसराइड और कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद करते हैं। रोजाना कम से कम 4 से 5 ताजे व कच्चे तुलसी के पत्तों को चबाना चाहिए। Also Read - Dinesh Phadnis: CID फेम Dinesh Phadnis की लिवर डैमेज होने से गई जान

2. मेथी (Fenugreek For Cholesterol)

कई अध्ययनों में भी यह पाया जा चुका है कि मेथी के बीज व मेथी के पत्ते दोनों में ही हाई बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने वाले गुण पाए जाते हैं। मेथी सिर्फ आपके आपके ट्राइग्लिसराइड और बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में ही मदद नहीं करती है, बल्कि यह गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में भी सहायक है।

3. करी पत्ता (Curry Leaves For Cholesterol)

हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने के लिए करी पत्ता काफी फायदेमंद बताया गया है और इसे बैड कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली एक नेचुरल हर्ब के रूप में जाना जाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद करते हैं।  Also Read - Cholesterol and Dementia: स्टडी में खुलासा, कोलेस्ट्रोल बढ़ा सकता है Dementia का खतरा!

4. आंवला (Amla For Cholesterol)

हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आंवला का सेवन करना भी काफी फायदेमंद बताया जाता है। कई अध्ययनों में भी यह साबित हो चुका है कि रोजाना कम से कम एक आंवला या उसके जूस का सेवन करना, काफी हद तक शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद कर सकता है।

5. अजमोदा (Celery For Cholesterol)

बैड कोलेस्ट्रॉल से परेशान मरीजों के लिए अजमोद के पत्ते भी काफी फायदेमंद बताए गए हैं। अजमोदा में कैरोटीनोइड पाया जाता है, जो शरीर के अंदर की सूजन व लालिमा को कम करता है। साथ ही इसमें बैड कोलेस्ट्रॉल कम करने और गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने वाले गुण पाए जाते हैं। Also Read - हार्टबर्न होने पर सबसे पहले क्या करें? जानिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं