• हिंदी

आपकी सेक्स लाइफ पर होते हैं Menopause के ये 5 असर

मेनोपॉज के दौरान शरीर में हार्मोन्स के स्तर में व्यापक बदलाव आते हैं। जिसकी वजह से महिलाओं की सेक्स ड्राइव कम हो जाती है।

Written by Editorial Team | Updated : May 2, 2018 5:11 PM IST

1/6

Menopause Hindi

मेनोपॉज आपकी शारीरिक और मानसिक सेहत पर भी असर डालता है। साथ ही यह आपकी सेक्स लाइफ को भी प्रभावित करता है। अगर आप 40 साल की हैं और आपको मेनोपॉज के लक्षण दिखायी देते हैं। तो लाज़मी है कि आपकी सेक्स लाइफ में भी काफी मुश्किलें आ रही होंगी। इन 5 तरीको से मेनोपॉज करता है आपकी सेक्स लाइफ को प्रभावित।

2/6

Low-sex-drive Hindi

लो सेक्स ड्राइव- मेनोपॉज की वज़ह से शरीर में हार्मोन्स के स्तर में नाटकीय बदलाव आते हैं। सेक्सुअल इंटिमेसी में अचानक से कमी आने की वजह से सेक्स ड्राइव भी कम हो जाती है। यही नहीं मेनोपॉज के वक़्त दी जानेवाली दवाइयों की वजह से भी पीड़ित महिला अपने पार्टनर के स्पर्श के प्रति असंवेदनशील हो जाती है।  Also Read - ब्रेकफास्ट में शामिल करें ये 5 फूड्स शीशे की तरह साफ रहेंगे आपके फेफड़े, स्मोकर्स को भी मिलेगा जबरदस्त फायदा

3/6

Mood-swings Hindi

मूड स्विंग और नींद की कमी- इस दौरान शरीर में महसूस होनेवाली गर्मी या हॉट फ्लैश का वजह से मेनोपॉज़ से गुज़र रही महिलाओं को कम नींद और चिड़चिड़ीपन महसूस होता है। इसी तरह शरीर में हार्मोन्स के स्तर में नाटकीय बदलाव आते हैं जिसके चलते मूड स्विंग भी होते हैं जो कि बहुत आम बात है। इन दोनों कारणों से महिलाओं की रुचि सेक्स में कम होती जाती है और इसका असर उनकी सेक्स लाइफ पर पड़ता है।

4/6

Pain-during-sex Hindi

इंटरकोर्स के दौरान दर्द- एस्ट्रोजेन में कमी के कारण, वैजाइना की लाइनिंग पतली, कम लचीली और सूखी हो जाती है। परिणामस्वरूप महिलाओं को वैजाइना में सूखापन, खुजली, जलन और सेक्सुअल इंटरकोर्स के समय दर्द महसूस होता है।  Also Read - किडनी डैमेज होने से पहले ही शरीर में दिखने लगते हैं ये 4 संकेत, ज्यादातर लोग साधारण समझकर कर देते हैं इग्नोर

5/6

Vaginal-dryness Hindi

वैजाइना में सूखापन- मेनोपॉज के समय अचानक से एस्ट्रोजन का स्तर घट जाता है। जिसकी वजह से वैजाइना में रक्त का बहाव कम हो जाता है। इसकी वजह से वैजाइना में लुब्रिकेशन भी कम हो जाता है और वैजाइना में बहुत अधिक सूखापन महसूस होता है।

6/6

Vaginal-infection Hindi

वैजाइनल इंफेक्शन का ख़तरा- जैसा कि मेनोपॉज़ के दौरान शरीर में ढेर सारे बदलाव आते हैं। इसकी वजह से वैजाइना में बैक्टेरीया के सामान्य स्तर में भी बदलाव आ जाते हैं। एसिडिक माहौल में बैक्टेरीया पनपने और वैजाइनल इंफेक्शन का ख़तरा बढ़ जाता है।  Also Read - सुबह खाली पेट इस तरह खा लें ये एक चीज, शाम तक पेशाब के साथ बाहर निकल जाएगा यूरिक एसिड