Sign In
  • हिंदी

मीरा राजपूत हैं पति शाहिद से 12 साल छोटी, जानें कैसे रखते हैं ये आपस में तालमेल , ये बातें बनाती हैं इनकी रिलेशनशिप को खास

मीरा राजपूत और उनके पति शाहिद के बीच 12 साल का एज गैप है। लेकिन, ये दोनों ज़्यादातर बातों में एक-दूसरे से सहमत रहते हैं। आइए जानें आखिर कैसे ये दोनों बिठाते हैं एक-दूसरे के साथ तालमेल। (Shahid Kapoor Mira Rajput )

Written by Sadhna Tiwari | Updated : May 6, 2021 5:00 PM IST

1/8

मीरा राजपूत और शाहिद कपूर

Shahid Kapoor- Mira Rajput Relationship Tips: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बी-टाउन की सबसे लवेबल और सुंदर जोड़ियों में गिने जाते हैं। ये दोनों साथ में बहुत ही खूबसूरत दिखते हैं और एक-दूसरे की कम्पनी में हमेशा खुश नज़र आते हैं। मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की शादी 2015 में हुई थी और तब से लेकर आज तक इन दोनों को जब भी मीडिया ने स्पॉट किया , तब ये हंसते-खिलखिलाते और खुश ही नज़र आए। वैसे मीरा और शाहिद उन कपल्स में से हैं जिन्होंने एज गैप के बावजूद अपने रिश्ते को बहुत ही खूबसूरती से संभाला है और मज़बूत बनाया है। मीरा राजपूत और उनके पति शाहिद के बीच 12 साल का एज गैप है। लेकिन, ये दोनों ज़्यादातर बातों में एक-दूसरे से सहमत रहते हैं। आइए जानें आखिर कैसे ये दोनों बिठाते हैं एक-दूसरे के साथ तालमेल। (Shahid Kapoor -Mira Rajput Relationship Tips in Hindi)

2/8

ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

ये तो सभी जानते हैं कि मीरा और शाहिद की शादी एक अरेंज मैरीज थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में मीरा राजपूत ने बताया कि पति शाहिद से उनकी पहली मुलाकात कब और कैसे हुई थी। 2015 में शादी करने से पहले शाहिद और मीरा राजपूत के परिवार वालों ने उनकी एक मीटिंग अरेंज करायी। दोनों को एक-दूसरे से बात करने के लिए अकेला छोड़ दिया गया। शाहिद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें लगता था कि उनकी मीटिंग 15 मिनट भी नहीं चलेगी। लेकिन, दोनों में कुछ ट्यूनिंग जमी की इनकी पहली मुलाकात 7 घंटों तक चली। (Shahid Kapoor Mira Rajput First Meeting) Also Read - Covid-19: Lakhimpur Kheri में Covid से हड़कंप! 38 छात्राएं कोरोना Positive

3/8

प्यार का करते हैं इजहार

इस खास कपल को जब भी मौका मिलता है यह एक-दूसरे के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करते हैं। उनकी तस्वीरों से इस बात का सबूत मिलता है कि इन दोनों में बहुत अधिक प्यार है। (Shahid Kapoor Mira Rajput Relationship Tips)

4/8

प्यार से रखें हैं एक-दूसरे के नाम

मीरा ने एक बार खुलासा किया था उन्होंने शाहिद को खास नाम भी दिया था। मीरा ने बताया कि उन्होंने शाहिद को टॉमी नाम दिया था। खुद मीरा ने अपनी एक चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया था। जिसमें, यह साफ-साफ दिख रहा था कि शाहिद का नाम टॉमी रखा गया है। तो वहीं पतिदेव शाहिद भी अपनी पत्नी को अक्सर अलग-अलग नामों से बुलाते हैं।  Also Read - नवरात्र व्रत में सामक चावल खाने के क्या फायदे हैं, न्यूट्रीशनिस्ट लवनीत बत्रा ने दी जानकारी

5/8

...ताकि मैरिड लाइफ से खत्म ना हो रोमांस

इन दोनों का कहना है कि अक्सर, घर और काम की ज़िम्मेदारियों के बीच लोगों की ज़िंदगी से रोमांस खत्म हो जाता है। ऐसे में वह ना तो खुद खुश रह पाते हैं और ना ही अपनी ज़िंदगी को खुशहाल मानते हैं। शाहिद और मीरा का मानना है कि, उन दोनों ने अपने पार्टनर्स को वैसे ही स्वीकार कर लिया है, जैसे कि वो हैं। वे एक-दूसरे से उम्मीदें लगाने से पहले इस बात का भी ख्याल रखते हैं कि उऩका साथी उनके लिए क्या कर सकता है और क्या नहीं।

6/8

पार्टनर से हो दोस्ती का रिश्ता

बड़े-बड़े रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स की यही राय है कि अगर मियां-बीवी के बीच दोस्ती का रिश्ता हो तो, रिश्ता बहुत खूबसूरत हो सकता है। शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की रिलेशनशिप की भी यही खासियत है। दोनों के बीच दोस्तों जैसा रिश्ता है। ये दोनों मानते हैं कि, पार्टनर्स को दोस्तों की तरह समझने के साथ-साथ उनकी छोटी-मोटी बातों को नज़रअंदाज़ भी करना ज़रूरी है। इसी तरह उन्हें सपोर्ट करना भी ज़रूरी है। ताकि, रिश्ता और मज़बूत बन सके।  Also Read - 50 के बाद अचानक आती हैं ये 5 बीमारियां, जानिए इनसे बचने के उपाय

7/8

शाहिद कपूर-मीरा राजपूत कपल गोल्स

फैमिली के साथ रिश्ते अगर कम खटास भरे हों तो यह आपके रिश्ते की भी खूबसूरती बढ़ाते हैं। मीरा और शाहिद ने एक-दूसरे के परिवार के साथ भी दोस्ती कर ली है। शाहिद की मां नीलिमा आज़मी अक्सर, बहु मीरा राजपूत की तारीफें करती रहती हैं।

8/8

एक दूसरे का बढ़ाएं हौसला

रिश्तों के बेजान होने की एक वजह यह भी है कि लोग शादी के बाद एक-दूसरे की अच्छी बातों को नज़र अंदाज़ करते हैं और केवल उनकी ग़लतियां तलाशते हैं। लेकिन, पति-पत्नी को एक-दूसरे की तारीफ करना नहीं छोड़ना चाहिए। आपकी तारीफ आपके पार्टनर को ना केवल खुशी देती है बल्कि, उनका हौसला भी बढ़ाते हैं।  Also Read - बच्चे को 'जिम्मेदार' बनाने के 3 तरीके