
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर
Shahid Kapoor- Mira Rajput Relationship Tips: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बी-टाउन की सबसे लवेबल और सुंदर जोड़ियों में गिने जाते हैं। ये दोनों साथ में बहुत ही खूबसूरत दिखते हैं और एक-दूसरे की कम्पनी में हमेशा खुश नज़र आते हैं। मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की शादी 2015 में हुई थी और तब से लेकर आज तक इन दोनों को जब भी मीडिया ने स्पॉट किया , तब ये हंसते-खिलखिलाते और खुश ही नज़र आए। वैसे मीरा और शाहिद उन कपल्स में से हैं जिन्होंने एज गैप के बावजूद अपने रिश्ते को बहुत ही खूबसूरती से संभाला है और मज़बूत बनाया है। मीरा राजपूत और उनके पति शाहिद के बीच 12 साल का एज गैप है। लेकिन, ये दोनों ज़्यादातर बातों में एक-दूसरे से सहमत रहते हैं। आइए जानें आखिर कैसे ये दोनों बिठाते हैं एक-दूसरे के साथ तालमेल। (Shahid Kapoor -Mira Rajput Relationship Tips in Hindi)