
फैटी लिवर रोग के शुरुआती संकेत - Early Signs Of Fatty Liver In Hindi
फैटी लिवर रोग एक ऐसी स्थिति है जो हमारे लिवर में फैट के जमाव के कारण उत्पन्न होती है। इसके कारणों में मोटापा, टाइप 2 डायबिटीज और ज्यादा शराब का सेवन शामिल है। लिवर सिरोसिस फैटी लिवर की आखिरी स्टेज होती है। इस स्थिति में लिवर ठीक तरह से काम करना बंद कर देता है क्योंकि इस स्थिति में हेल्दी लिवर टिश्यू की जगह 'स्कार लिवर टिश्यू' ले लेता है। इस स्थिति को ठीक नहीं किया जा सकता है। इसे मैनेज कर सकते हैं और इसके लिए आपको इस बीमारी के बारे में पता होना जरूरी होता है। इसका पता इसके कुछ लक्षणों से लगाया जा सकता है। इस स्थिति में शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द होने लगता है। आइए जानते हैं इस बीमारी में शरीर के किन भागों में दर्द होने लगता है।