• हिंदी

जंक फूड जैसी दिखने वाली ये 5 चीजें वास्तव में हैं हेल्दी, सेहत दुरुस्त रखने के लिए डाइट में जरूर करें शामिल

Foods that are not junk food: अनहेल्दी यानी जंक फूड्स जैसी दिखने वाली कुछ चीजें वास्तव में हेल्दी होती हैं और फिर भी हम उनका सेवन नहीं करते हैं। इस लेख में जानेंगे ऐसे ही फूड्स के बारे में जो जंक फूड्स नहीं बल्कि हेल्दी फूड्स है।

Written by Mukesh Sharma | Published : September 12, 2023 1:12 PM IST

जंक फूड्स जैसे दिखने वाले हेल्दी फूड्स (Healthy Foods That Look Like Junk Food)

डाइट हमारे स्वास्थ्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है, क्योंकि अगर आपकी डाइट सही होगी तभी आपके शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिल पाएंगे। जरूरी पोषक तत्वों की मदद से ही हमारे शरीर के सभी अंग सामान्य रूप से विकसित हो पाते हैं और काम कर पाते हैं। वहीं ठीक इसके विपरीत यदि शरीर को पर्याप्त पोषण नहीं मिल रहा है, तो इससे शरीर के अंग ठीक से विकसित नहीं हो पाते हैं और न ही ढंग से अपना काम कर पाते हैं। इसलिए हर किसी को अपनी डाइट में हेल्दी फूड्स शामिल करने और जंक फूड्स से दूर रहने की सलाह दी जाती है। लेकिन आपको यह भी पता होना जरूरी है कि वास्तव में जंक फूड क्या है। कई ऐसी हेल्दी चीजें है, जिन्हें अक्सर जंक फूड्स समझ लिया जाता है जबकि वे आपके स्वास्थ्य को कई फायदे पहुंचाती हैं। इस लेख में हम आपको ऐसे ही फूड्स के बारे में बताने वाले हैं।

1. मल्टीग्रेन ब्रेड (Benefits Of Multigrain Bread)

व्हाइट ब्रेड एक अनहेल्दी फूड है और इसे जंक फूड मानना कुछ गलत नहीं होगा। क्योंकि इसे मैदे व शुगर से बनाया जाता है, जो हाई कोलेस्ट्रॉल और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां पैदा करता है। लेकिन सभी ब्रेड अनहेल्दी नहीं होते हैं। मल्टीग्रेन ब्रेड आपकी हेल्दी डाइट के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि इसे अलग-अलग प्रकार के अनाजों को मिलाकर बनाया जाता है और यह बेहद हेल्दी होता है। Also Read - सर्दियों में काली किशमिश खाने के फायदे हैं अनेक, वेट लॉस से लेकर हेल्दी स्किन मिलेगी आपको

2. चॉकलेट (Benefits Of Chocolate)

कुछ फूड्स ऐसे होते हैं, जिनका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है और चॉकलेट भी इनमें से एक है। लेकिन कई बार लोग जंक फूड होने के कारण इसका मजा नहीं ले पाते हैं। यह भी सच है मार्केट में अलग-अलग पैकिंग में मिलने वाली ज्यादातर चॉकलेट अनहेल्दी और जंक फूड ही हैं, लेकिन सारी नहीं। कुछ प्रकार के चॉकलेट जैसे शुगर फ्री व डार्क चॉकलेट वास्तव में हेल्दी होती हैं, जिससे स्वास्थ्य को कई अलग-अलग फायदे मिलते हैं।

3. पॉपकॉर्न (Benefits Of Popcorn)

अगर आपका कुछ बाहर का या फिर चटपटा खाने का मन करे और जंक फूड के डर से आप कुछ खा न पाएं तो आपके लिए अच्छा ऑप्शन है पॉपकॉर्न। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि घर पर कम नमक और कम तेल (या घी) के तैयार किए गए पॉपकॉर्न अनहेल्दी नहीं बल्कि हेल्दी ऑप्शन है। घर पर आप भी इस हेल्दी स्नैक्स का मजा ले सकते हैं। Also Read - इंटरनेट पर पढ़कर दवा खाना पड़ गया भारी, लड़की को हुआ किडनी में इंफेक्शन,अस्पताल में होना पड़ा भर्ती

4. आइसक्रीम (Benefits Of Ice Cream)

कुछ प्रकार के डेयरी प्रोडक्ट्स भी हैं, जिन्हें आमतौर पर जंक फूड्स की श्रेणी में रखा गया है जैसे आइसक्रीम आदि। लेकिन घर लोग फैट मिल्क और कम शुगर के साथ तैयार की गई आइसक्रीम कोई जंक फूड नहीं बल्कि आपके स्वास्थ्य के लिए एक अच्छा विकल्प है। इसलिए यदि आपका भी कभी आइसक्रीम खाने का मन करे तो घर पर बनाकर इसका सेवन करें

5. भुना हुआ चना

मार्केट में मिलने वाली नमकीन और चिप्स के बारे में हम सब जानते हैं कि ये हमारी सेहत को नुकसान पहुंचाती है। लेकिन आप घर पर चना भूनकर उसका मजा ले सकते हैं। बहुत से लोग भुने हुए चने को भी जंक फूड समझ लेते हैं, लेकिन भुने हुए चने में यदि कम मात्रा में नमक रखा जाए तो यह आपके सेहत के लिए फायदेमंद रहता है। Also Read - रात में अच्छी नींद चाहते हैं तो सोने से पहले भूलकर भी न करें ये 8 काम, स्लीप साइकिल को करते हैं प्रभावित